Xiaomi ने इसकी कीमत 169 युआन (लगभग 2,000 रुपये) रखी है और यह JD.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। Mijia Kettle 3 में 1.7-लीटर की क्षमता है और इसमें चार प्रीसेट टेम्परेचर मिलते हैं – 45°C, 60°C, 70°C और 85°C। यह स्मार्ट केतली 1800W की पावर के साथ आती है, जिससे पानी बहुत तेजी से और बराबरी से गर्म होता है। साथ ही, इसमें एक 24-घंटे की ‘साइलेंट हीट प्रिजर्वेशन’ मोड भी दिया गया है, जो चुने गए तापमान को बिना कोई आवाज किए बनाए रखता है।
डिजाइन के मामले में यह प्रोडक्ट Mijia के मिनिमलिस्ट अप्रोच को फॉलो करता है। अंदर की परत 316L फूड-ग्रेड स्टेनलेस स्टील से बनी है, जिसे कंपनी ने ज्यादा टिकाऊ और करप्शन-रेजिस्टेंट बताया है। बाहरी परत हाई-टेम्परेचर-रेसिस्टेंट PP प्लास्टिक से बनी है, जिससे केतली का बाहर का हिस्सा कभी गर्म नहीं होता।
सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा गया है। केतली में ऑटो शट-ऑफ, ड्राय बॉयल प्रोटेक्शन और लिड लॉक जैसे फीचर्स हैं, जो इसे घरेलू यूज के लिए सुरक्षित बनाते हैं। इसके अलावा, केतली के हैंडल पर एक डिजिटल टेम्परेचर डिस्प्ले दिया गया है जो रियल-टाइम टेम्परेचर दिखाता है।
पानी डालने के लिए दिया गया बटन-रिलीज लिड दो स्टेप में खुलता है, ताकि भांप सीधे चेहरे पर न आए और छींटे भी न पड़ें। Xiaomi का कहना है कि इस स्मार्ट केतली को 10,000 से ज्यादा बार इस्तेमाल करने पर भी इसकी परफॉर्मेंस बनी रहती है।
Read More at hindi.gadgets360.com