कानपुर। कानपुर में एमएलसी अरुण पाठक और एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट किए जा रहे हैं। दरअसल, एमएलसी अरुण पाठक के सुरक्षाकर्मी हथियार के साथ ग्रीनपार्क स्टेडियम में प्रवेश कर रहे थे। तभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया, जिसके बाद से इस मामले में एमएसपी और एडीसीपी के बीच जमकर बहस हुई। हालांकि, अभी तक इसमें किसी का आधिकारिक बयान नहीं आया है।
पढ़ें :- Video : अमेरिका में रिपोर्टर को लॉस एंजेल्स पुलिस ने मारी गोली, विरोध प्रदर्शन का कर रही थी लाइव रिपोर्टिंग
वायरल वीडियो में एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा को एसीपी कैंट से यह कहते हुए नजर आ रही हैं- तुम रुको, मैं इन्हें एक कार्यक्रम के दौरान डील कर चुकी हूं। ये सुनते ही एमएलसी अरुण पाठक बिफर पड़े। उन्होंने कहा-पहले आप बताइए कि आपने क्या डील किया। आप कैसे ऐसे बोल सकती हैं। लूज टॉक मत कीजिए। ये बताइए, मुझे आपने कब डील किया…इस दौरान अन्य पुलिस अधिकारी एमएलसी अरुण पाठक को समझाते हुए नजर आए। इसके बाद वीडियो में एक पुलिस अधिकारी ये भी कहते हुए सुनाई दिये कि एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा से डील वाली बात गलती से निकल गई। इस पर एमएलसी पाठक ने कहा, ‘ऐसे कैसे डील की बात निकल सकती है?
कानपुर- MLC अरुण पाठक और IPS अंजलि विश्वकर्मा के बीच तीखी बहस. मामला तब शुरू हुआ, जब एमएलसी पाठक के सुरक्षाकर्मियों को ग्रीनपार्क स्टेडियम में हथियार के साथ प्रवेश करने से रोका गया. इस बात पर नेता जी भड़क गए और ये सब हुआ. pic.twitter.com/4pp2fb8eyR
— Priya singh (@priyarajputlive) June 30, 2025
पढ़ें :- Video -गर्लफ्रेंड संग कमरे में अय्याशी कर रहा था पति, तभी पीछा करते पहुंच गई पत्नी और फिर…
दरअसल, अपर पुलिस उप आयुक्त (एडीसीपी) अंजलि विश्वकर्मा अपने सहकर्मियों के साथ ग्रीनपार्क स्टेडियम में थीं। इस दौरान बीजेपी नेता अरुण पाठक अपने समर्थकों के साथ अंदर जाने लगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से गनर की एंट्री को लेकर सवाल उठे, जिसके बाद से भाजपा नेता और एमएलसी भड़क गए।
वहीं, जब ये मामला बढ़ने लगा तो वो वहां से चली गईं। इसके थोड़ी देर बाद वहां पर महापौर प्रमिला पांडेय समेत अन्य नेता पहुंच गए। उसके बाद मामला शांत हुआ। दरअसल, कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में ऑपरेशन सिंदूर के तहत सांसद रमेश अवस्थी ने एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया था, जिसमे सेना इलेवन व सांसद इलेवन की टीमों ने क्रिकेट मैच खेला था। इस क्रिकेट मैच में एमएससी अरुण पाठक भी आमंत्रित थे। हालांकि, अब एमएलसी व एडीसीपी के बीच हुई तीखी झड़प की राजनीतिक गलियारों में भी खूब चर्चा हो रही है।
Read More at hindi.pardaphash.com