अक्षय कुमार की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, 24 दिनों में कमाए इतने करोड़

Housefull 5 Box Office Collection Day 24: अक्षय कुमार की लेटेस्ट मल्टी-स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में अपने चौथे सप्ताह में है और अभी भी अच्छी कमाई कर रही है. पहले दो हफ्तों में दमदार शुरुआत करने के बाद अब कॉमेडी एंटरटेनर थोड़ी सुस्त हो गई है, क्योंकि इसे आमिर खान की सितारे जमीन पर से कड़ी टक्कर मिल रही है. आइये जानते हैं अब तक इसने कितनी कमाई की.

हाउसफुल 5 रिलीज के 24वें दिन फ्लॉप हुई या हिट

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक हाउसफुल 5 ने 24वें दिन यानी रविवार को 0.09 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 181.53 करोड़ हो गया. धीरे धीरे मूवी की कमाई घट रही है, क्योंकि इसे सितारे जमीन पर और कन्नप्पा से कड़ी टक्कर मिल रही है.

हाउसफुल 5 रिलीज का कलेक्शन

Housefull 5 Box Office Collection Week 1: 127.25 करोड़
Housefull 5 Box Office Collection Week 2: 40.85 करोड़
Housefull 5 Box Office Collection Week 3: 12.55 करोड़
Housefull 5 Box Office Collection Day 22: 0.3 करोड़
Housefull 5 Box Office Collection Day 23: 0.49 करोड़
Housefull 5 Box Office Collection Day 24: 0.09 करोड़

Housefull 5 Box Office Collection- 181.53 करोड़

हाउसफुल 5’ के बारे में सब कुछ

‘हाउसफुल 5’ सितारों से भरी हुई है और यह फिल्म आपको खूब हंसाएगी और आपको रोमांचित करेगी. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं. फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, रंजीत और जॉनी लीवर सहायक भूमिकाओं में हैं. महिला कलाकारों में जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा और सौंदर्या शर्मा शामिल हैं। चंकी पांडे और डिनो मोरिया भी विशेष भूमिका में हैं.

यह भी पढ़ें- Kannappa: राम गोपाल वर्मा ने कन्नप्पा का किया रिव्यू, बोले- मेरी सांसें थम सी…

Read More at www.prabhatkhabar.com