Congress Appointed 58 Observer Before Bihar Assembly Election 2025 Rahul Gandhi Mallikarjun Kharge

Congress Observer: बिहार में इस साल (2025) के उत्तरार्ध में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) को देखते हुए कांग्रेस ने बीते रविवार (29 जून, 2025) को 58 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने चुनाव के लिए 58 पार्टी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की, जिनमें विंग कमांडर अनुमा आचार्य (सेवानिवृत्त) भी शामिल हैं. इनके अलावा अली मेहंदी, अशोक चांदना, मनोज यादव, नदीम जावेद, शोएब खान, अखिलेश यादव, वीरेंद्र यादव जैसे नेता शामिल हैं.

बिहार में पिछले विधानसभा चुनाव में ‘महागठबंधन’ के सबसे बड़े घटक दल आरजेडी ने 144 सीट पर चुनाव लड़ा था और पार्टी 75 सीट जीती थी. बिहार में विधानसभा की 243 सीट हैं. कांग्रेस ने 70 सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन 19 सीटों पर जीत मिली थी. गठबंधन की दूसरी सहयोगी भाकपा (माले) लिबरेशन ने 19 सीट पर चुनाव लड़ा और 12 सीटें हासिल की थीं. बता दें कि बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.

बिहार कांग्रेस ने सभी 58 पर्यवेक्षक को दी बधाई

उधर, 58 पर्यवेक्षक की लिस्ट सामने आने के बाद बिहार कांग्रेस की ओर से बधाई दी गई है. बिहार कांग्रेस ने एक्स पर 58 पर्यवेक्षक वाली लिस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, “माननीय कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए निम्नलिखित पार्टी पदाधिकारियों को एआईसीसी पर्यवेक्षकों के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है. आप सभी सम्मानित साथियों को बिहार कांग्रेस परिवार की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.”

विधानसभा चुनाव में टीम के सदस्य निभाएंगे अहम भूमिका

‘सुपर 58’ की टीम को लेकर माना जा रहा है कि विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार इन लोगों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. ये सभी 58 पर्यवेक्षक स्थानीय कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे और इसके साथ ही जमीनी हकीकत का आकलन करेंगे. संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे. पार्टी का उद्देश्य समय रहते बूथ स्तर तक तैयारी करना है ताकि हर हाल में विधानसभा चुनाव में फायदा हो. अब देखना होगा कि यह टीम पार्टी के लिए कितना और क्या कुछ काम कर पाती है.

Input By : भाषा से भी

Read More at www.abplive.com