Clash in TMC Leaders: कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ रेप को लेकर पश्चिम बंगाल की सियासत गरमाई हुई है। क्योंकि केस में आरोपी मोनोजीत TMC का सदस्य बताया जा रहा है, इसलिए TMC विरोधियों के निशाने पर आ गई है। वहीं दुष्कर्म के मामले ने तृणमूल कांग्रेस में अंदरूनी कलह को भी उजागर कर दिया है, क्योंकि इस मामले को लेकर पार्टी के नेता आपस में लड़ रहे हैं। पहले TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने टिप्पणी की। फिर विधायक मदन मित्रा की विवादास्पद बयान दिया।
दोनों की टिप्पणियों पर सांसद महुआ मोइत्रा ने रिएक्ट किया तो कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे तो हनीमून मनाकर लौटी हैं और आते ही उन पर निशाना साध दिया है। कल्याण बनर्जी ने पिनाकी मिश्रा के साथ महुआ मोइत्रा की शादी पर बात करते हुए महुआ को परिवार तोड़ने वाली बताया।
यह भी पढ़ें:विधायक को AAP का तगड़ा झटका, पार्टी से 5 साल के लिए किया गया निलंबित, जानें क्यों हुई कार्रवाई?
क्या कहा था महुआ मोइत्रा ने?
बता दें कि कल्याण बनर्जी और मदन मित्रा की टिप्पणियों पर रिएक्ट करते महुआ मोइत्रा ने ट्वीट लिखा था कि महिलाओं के लिए घृणित टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं करेंगे। टिप्पणियों की निंदा करती हूं, चाहे टिप्पणी किसी ने भी की हो। विरोधी पार्टी का हो, आम आदमी हो या TMC का नेता ही क्यों न हो, महिलाओं के लिए घृणा, घृणित बातें और घृणित बयान पार्टी लाइन से परे हैं।
बता दें कि अब से पहले दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस के सांसद आपस में भिड़े थे। कुछ महीने पहले सांसदों के बीच आपकी टकराव हुआ था, जिसे पूरे देश ने देखा था। पार्टी हाईकमान और ममता बनर्जी इस तरह के विवादों से खुश नहीं हैं। क्योंकि अगके साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं और ममता बनर्जी एक बार फिर चुनाव जीतकर पार्टी की सरकार बनाना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें:जम्मू कश्मीर से धारा 370 क्यों हटाई गई? सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस BR गवई ने बताया
क्या कहा था कल्याण बनर्जी और मदन मित्रा ने?
बता दें कि कोलकाता रेप केस पर टिप्पणी करते हुए सेरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा था कि अगर दोस्त ही अपनी दोस्त के साथ दुष्कर्म करता है तो लड़की की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं? क्या स्कूल-कॉलेजों में भी पुलिस तैनात करेंगे? सांसद बनर्जी की इस टिप्पणी को पीड़िता को दुष्कर्म के लिए दोषी ठहराने वाला बताया गया था।
वहीं विधायक मदन मित्रा ने कहा था कि कोलकाता रेप केस ने लड़कियों को संदेश दिया है कि कॉलेज बंद होने के बाद अगर कोई दोस्त कहीं बुलाए तो मत जाओ, क्योंकि अगर गए तो कुछ अच्छा नहीं होगा। वह लड़की कॉलेज नहीं जाती हो उसके साथ यह घटना नहीं होती। सांसद और विधाय की इन्हीं टिप्पणियों की निंदा हो रही है।
Read More at hindi.news24online.com