Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला के अचानक हुए निधन से टीवी इंडस्ट्री के उनके सभी करीबी लोग गहरे सदमे में हैं. उनके माता-पिता, दोस्त और फैंस अभी तक इस सच को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि शेफाली अब उनके बीच नहीं हैं. इसी बीच टीवी एक्ट्रेस और शेफाली की खास दोस्त आरती सिंह ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपना दुख जाहिर किया और शेफाली के माता-पिता के लिए भी संवेदनाएं प्रकट की हैं.
जिम में आखिरी बार मिली थी आरती और शेफाली
आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेफाली के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की और एक लंबा नोट लिखा. आरती ने लिखा, “मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा. जब तक मैंने तुम्हें देखा नहीं, मुझे भरोसा नहीं था कि तुम अब नहीं हो. हम एक हफ्ता पहले ही जिम में मिले थे. तुमने मुझसे कहा था- आरती, तेरे लिए बहुत खुशी होती है. तू खुश है ना? चल, साथ में कार्डियो करेंगे. दोनों ने साथ वर्कआउट करने की प्लानिंग की थी. जब भी कोई मुझसे पूछता था कि आजकल किससे दोस्ती है, तो वह हमेशा कहती थी- ‘शेफू’.”
बहुत खास रिश्ता था दोनों के बीच
आरती ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि “शेफाली बहुत पॉजिटिव और खुशमिजाज इंसान थी. तुम हमेशा मुझे प्यार और आशीर्वाद देती थी. तुम कभी किसी की बुराई नहीं करती थी. दिल से बहुत साफ थी. भगवान ने ऐसा क्यों किया? मैं हमेशा तुमसे प्यार करती थी और करती रहूंगी. जब तुम बिग बॉस 13 में आई थी तो मैं तुमसे नजरें नहीं हटा पाई थी. शादी से पहले तुम हर दिन मुझे बहन कहकर बुलाती थी. मुझे पता है कि तुम और पराग भैया मेरी शादी को लेकर कितने खुश थे, जैसे तुम्हारी अपनी बहन शादी कर रही हो.”
माता-पिता के लिए संवेदनाएं
आरती ने शेफाली के माता-पिता के लिए दुख जताते हुए लिखा, “अंकल और आंटी के लिए मेरी संवेदनाएं हैं. उन्हें इस हाल में देखकर मेरा दिल टूट गया. पराग भैया ने तुम्हें हमेशा बहुत प्यार दिया, मैंने अपनी आंखों से देखा है. हम सब रोएंगे, दुख मनाएंगे लेकिन तुम्हारे माता-पिता को यह दर्द हमेशा रहेगा. यह जाने का वक्त नहीं था.” बता दें, शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून की रात को हुआ. शुरुआती खबरों में कहा गया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था. लेकिन पुलिस ने बाद में बताया कि अभी तक मौत की असली वजह साफ नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चलेगा कि उनकी मौत कैसे हुई.
ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala ने पराग त्यागी संग की थी दूसरी शादी, पहले पति ने किया था मानसिक शोषण
ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala मौत की सच्चाई आई सामने, दोस्त ने बताई आखिरी रात की पूरी कहानी
Read More at www.prabhatkhabar.com