russia massive attack on ukraine fire 477 drones and 60 missiles ukrainian military says its most intense air raid

Russia massive attack on Ukraine: रूस और यूक्रेन के युद्ध का चौथा साल शुरू हो चुका है. इस बीच रूस ने यूक्रेन पर 477 ड्रोन और 60 मिसाइलों से भयानक हवाई हमले को अंजाम दिया है. यूक्रेन के सैन्य अधिकारियों ने रविवार (29 जून, 2025) को कहा कि रूस ने यूक्रेन पर रातभर में 477 ड्रोन और 60 मिसाइलें दागीं. अधिकारियों ने रूस के इस हमले को हाल के हफ्तों में किया गया सबसे बड़ा और भयानक हवाई हमला करार दिया है.

वहीं, रूस की ओर से किए गए हमले में एक यूक्रेनी एफ-16 फाइटर पायलट की भी मौत हो गई. वह पायलट रूस के हवाई हमले का जवाब दे रहा था. अधिकारियों ने कहा कि रूस के हमले ने देश के कई हिस्सों में भारी तबाही मचाई है.

हमने रूस के 211 ड्रोन और 38 मिसाइलों को मार गिराया- यूक्रेनी सेना

यूक्रेन की सेना ने कहा कि रूस की ओर से किए गए हवाई हमले में हमने 211 ड्रोन और 38 मिसाइलों को मार गिराया. इस बड़े पैमाने पर हुए हमले को रोकने के लिए यूक्रेनी सेना ने अपने सभी उपलब्ध साधनों को दुश्मन की हवाई ताकत से लड़ने के लिए तैनात कर दिया.”

वहीं, गवर्नर इहोर टाबुरेट्स ने कहा, “रूस के हवाई हमले देश के कम से कम छह इलाकों में दर्ज किए गए. हवाई हमलों के कारण लोगों के घरों, बुनियादी ढांचों और इंडस्ट्रियल ठिकानों को व्यापक तौर पर नुकसान पहुंचा है. वहीं, यूक्रेन के जिन इलाकों में धमाके सुने गए, उनमें- ल्वीव, पोल्टावा, माइकोलाइव, ड्नीप्रोपेत्रोव्स्क, चेरकासी और इवानो-फ्रैंकिवस्क शामिल हैं.”

उन्होंने कहा, “चेरकासी में बहुमंजिला बिल्डिंग और एक कॉलेज पर हुए हमलों के कारण करीब छह लोग घायल हो गए और घायलों में एक बच्चा भी शामिल है. जबकि, इवानो-फ्रैंकिवस्क में एक महिला घायल हो गई और माइकोलाइव और ड्नीप्रोपेत्रोव्स्क में इंडस्ट्रियल फेसिलिटीज को निशाना बनाया गया.”

यूक्रेन ने की एफ-16 फाइटर जेट के तबाह होने की पुष्टि

वहीं, यूक्रेन ने इस बात की भी पुष्टि कर दी कि रूस के हमले के खिलाफ जारी ऑपरेशन में उसका तीसरा एफ-16 फाइटर जेट भी तबाह हो गया. यूक्रेन के एयर फोर्स ने कहा, “इस ऑपरेशन में शहीद हुए एफ-16 पायलट ने अपने विमान में लगे सभी ऑनबोर्ड हथियारों का इस्तेमाल किया और सात हवाई टार्गेट्स को मार गिराया. लेकिन, जब वह अपने आखिरी टार्गेट को निशाना बना रहा था, तब उसके फाइटर जेट को नुकसान पहुंचा और वह ऊंचाई से गिरने लगा.”

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के वजीरिस्तान सुसाइड अटैक में PAK आर्मी के 16 जवानों की मौत, TTP ने ली हमले की जिम्मेदारी

Read More at www.abplive.com