kusha kapila reveals best bra hacks for backless dresses follow secret tips watch video

Bra Hacks For Backless Dresses: लड़कियों के लिए स्टाइलिश आउटफिट्स को कैरी करना किसी चुनौती से कम नहीं है. अलग-अलग तरह की ड्रेसेस के साथ इनरवियर सिलेक्ट करना भी एक टास्क है. अगर ड्रेस बैकलेस हो तो ये ध्यान रखना जरूरी होता है कि ब्रा का बैक स्ट्रैप ड्रेस के बाहर से दिखाई ना दे.

ऐसे में सवाल ये है कि फिर बैकलेस ड्रेस के अंदर ऐसा क्या पहना जाए, जिससे उनसे अच्छे से कैसे कैरी किया जा सके. फैशन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कुशा कपिला अक्सर ड्रेस हैक्स बताती रहती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऐसे ही हैक्स की सीरीज शेयर की हुई हैं जिसमें कुशा ने कुछ ब्रा हैक्स दिए हैं जिन्हें आप अपनी बैकलेस ड्रेस के लिए ट्राय कर सकते हैं.



बैकलेस ड्रेस के साथ ट्राय करें ये हैक्स

  • बैकलेस ड्रेस के साथ आप अपना ब्रेस्ट लिफ्ट करने के लिए निप्पल पेस्टी का इस्तेमाल कर सकती हैं. एवरेज ब्रेस्ट साइज के लिए ये एक परफेक्ट ऑप्शन है.
  • बैकलेस ड्रेसेस को आप बन्नी अप्स (Bunny Ups) के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं. ये कई टाइप्स के अवेलेबल हैं जिन्हें आप अपने ब्रेस्ट साइज के हिसाब से चुन सकती हैं.
  • इसके अलावा बूब टेप्स भी ऐसी ड्रेसेस के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं जो आपके निप्पल्स को कवर करती हैं और ब्रेस्ड को होल्ड करके रखते हैं. 

कुशा कपिला का एक्टिंग करियर
कुशा कपिला एक फैशन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने के साथ-साथ एक एक्ट्रेस भी हैं. यूट्यूब पर उनके 1.49 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं तो वहीं इंस्टाग्राम पर उन्हें 4.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. कुशा ने वेब सीरीज ‘मसाबा मसाबा’, ‘घोस्ट स्टोरीज’, ‘प्लान ए प्लान बी’ और ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘कॉमिकस्तान सीजन 3’ को होस्ट भी किया है.

Read More at www.abplive.com