क्रिकेट (Cricket) खेलने के लिए फिटनेस चाहिए होती है और क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों (Cricketer) को काफी फिट माना जाता है. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऐसी मिसाल पेश की है. 36 साल की उम्र में आज भी उनसे फिट खिलाड़ी कोई नहीं हैं. लेकिन, कभी कभी ये खेल जानलेवा भी बन जाता है.
आपने कई बार सुना भी होगा कि खिलाड़ी की क्रिकेट खेलते समय मैदान पर ही मौत हो गई. वहीं क्रिकेट जगत में एक और ऐसा मामले सामने आया है. बल्लेबाज ने सिक्स लगाया और पिच पर बैठ गया. जिसके बाद बीच पिच पर गिरते ही इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. क्रिकेटर (Cricketer) का यह दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया.
Cricketer ने सिक्स लगाते ही दुनिया को कहा अलविदा
इंटरनेशनल क्रिकेट में कई खिलाड़ियों ने लाइव मैच के दौरान अपने प्राण त्यागे हैं. लेकिन, अब ये मामला लोकल क्रिकेट ग्राउंड तक भी जा पहुंचा है. लोकल टूर्नामेंट मेें क्रिकेटर (Cricketer) का एक वीडियो सामने आया है. जिसने क्रिकेट प्रेमियों के मन को झकझोरने का काम किया है. दरअसल बात ही कुछ ऐसी है. क्या कभी आप ये सोच सकते हैं ? सिक्स लगाने के बाद खिलाड़ी की मौत हो सकती है ?पंजाब के फिरोजपुर में ठीक ऐसा ही देखने को मिला.
किसी ने सही कहा है कि जिंदगी और मौत किसी के भी हाथ में नहीं होती वो कहीं भी किसी भी हाल में आ सकती है. पंजाब के फिरोजपुर के गुरुहर से 19 जून को ऐसा ही मामला सामने आया है. डीएवी स्कूल ग्राउंड में एक मैच चल रहा था. जिसमें एक क्रिकेटर (Cricketer) को सिक्स लगाया और इस दौरान वो पिच पर बैठ जाता है. साथी खिलाड़ी सोचते हैं कि आराम कर रहे होंगे.
लेकिन, कुछ सैकेंड के बाद बल्लेबाज बेसुध होकर जमीन पर गिर जाता है. जिसके बाद साथी खिलाड़ी दौड़ते हुए आते हैं और जान बचाने की पूरी कोशिश करते हैं. लेकिन, लाख प्रयासों के बावजूद भी बल्लेबाज की जान नहीं बच पाती. हालांकि, उनकी इस मौत का कारण हार्ट अटैक (Heart Attack) को बताया गया. हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज तमीम इकबाल मैदान पर खेलते समय दिल का दौरा पड़ गया था. जिसके बाद उन्हें ICU में भर्ती कराना पड़ गया था.
अपने अर्धशतक से सिर्फ 1 रन दूर थे हरजीत सिंह
क्रिकेटर (Cricketer) का नाम हरजीत सिंह (Harjit Singh) बताया जा रहा है जो अपने निधन से पहले जबरदस्त बैटिंग कर रहे थे. हरजीत ने अपने निधन से चंद लम्हा पहले सिक्स लगाया था जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया. बताया गया कि वो अच्छी बैटिंग कर रहे थे. वो अपने अर्धशतक से सिर्फ 1 रन दूर थे.
लेकिन, उन्होंने हार्ट अटैक के चलते उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. इस कस्मिक मौत के बाद हर कोई सन्न रह गया है. बता दें कि हरजीत सिंह पेशे से बढ़ई थे, लेकिन, उन्होंने अपने क्रिकेट के जुनून को मरते दम तक बरकार रखा.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
ख़ौफ़नाक दृश्य।
पंजाब के फिरोजपुर में क्रिकेट खेलते वक़्त एक खिलाड़ी ने जैसे ही ज़बरदस्त छक्का मारा,
अचानक दिल का दौरा पड़ा और उसी मैदान पर दम तोड़ दिया।ज़िंदगी वाकई पल भर की मेहमान है… 🕯️#Firozpur #HeartAttack #Cricketer pic.twitter.com/AsM3evT01T
— Ankit Rajput (@AnkitKu50823807) June 29, 2025
यह भी पढ़े : एजबेस्टन टेस्ट से पहले एक साथ 2 भारतीय गेंदबाज रातों-रात पहुंचे इंग्लैंड, एक का डेब्यू हुआ कंफर्म
Read More at hindi.cricketaddictor.com