aamir khan did not accepted underworld don party invite despite got money offer as he was concerned for family | आमिर खान ने ठुकरा दिया था अंडरवर्ल्ड डॉन का भेजा पार्टी इनवाइट, कहा

Aamir Khan Rejected Underworld Party Invitation: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच सुपरस्टार ने खुलासा किया है कि जब वे बॉलीवुड में पॉपुलर हो गए थे तब उन्हें एक अंडरवर्ल्ड डॉन ने अपनी पार्टी में इनवाइट किया था. हालांकि आमिर ने उन्हें इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्हें पैसों का भी लालच दिया गया था. 

द लल्लनटॉप को दिए हालिया इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा- ‘मैंने मिडिल ईस्ट शायद दुबई में उनकी पार्टी में शामिल होने के इन्विटेशन को रिजेक्ट कर दिया था. अंडरवर्ल्ड के कुछ लोग मुझे पार्टी में इनवाइट करने के लिए मेरे पास आए थे. अंडरवर्ल्ड डॉन का नाम पूछने पर एक्टर ने कहा- मैं नाम नहीं लेता, यहां तक कि अपने इंडस्ट्री के लोगों का भी नहीं. ये मेरा नेचर है.’ 

‘उन्होंने मुझे पैसे दिए और मेरी पसंद…’
आमिर खान ने आगे कहा- ‘उन्होंने बहुत कोशिश की. उन्होंने मुझे पैसे दिए और मेरी पसंद का कोई भी काम करवाने की पेशकश की. मैंने फिर भी आने से इनकार कर दिया. उन्होंने तुरंत अपना सुर बदला और कहा कि मुझे अब आना होगा क्योंकि मेरे आने की अनाउंसमेंट पहले ही हो चुकी थी और ये मान का सवाल था. वो हमारी आखिरी मुलाकात थी. मैंने कहा कि आप एक महीने से मिल रहे हैं और मैं आपको शुरू से ही बता रहा था कि मैं नहीं आऊंगा.’

‘मुझे पीट सकते हैं, मेरे सिर पर मार कर सकते हैं…’
सुपरस्टार बताते हैं कि उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन से कहा- ‘आप बहुत पावरफुल हैं, इसलिए आप मुझे पीट सकते हैं, मेरे सिर पर मार कर सकते हैं, मेरे हाथ-पैर बांध सकते हैं और मुझे जबरदस्ती जहां चाहें ले जा सकते हैं, लेकिन मैं खुद नहीं आऊंगा. इसलिए उन्होंने उसके बाद मुझसे कॉन्टैक्ट करना बंद कर दिया. उस वक्त मेरे दो छोटे बच्चे थे.’

फैमिली के लिए परेशान थे आमिर खान
आमिर खान ने आखिर में कहा- ‘मेरे पेरेंट्स बहुत परेशान थे. उन्होंने कहा कि तुम क्या कर रहे हो? वो बहुत खतरनाक हैं. मैंने उनसे तब सिर्फ एक ही बात कही थी कि मैं अपनी जिंदगी वैसे जीना चाहता हूं, जैसा मैं चाहता हूं. मैं वहां नहीं जाना चाहता. मैं अपने करीबियों के लिए ज्यादा परेशान था.’

Read More at www.abplive.com