इस हफ्ते इन 9 कंपनियों ने दलाल स्ट्रीट पर रचा प्रॉफिट का इतिहास, एक झटके में हो गई 2 लाख करोड़ से ज्यादा की कमाई पिछले सप्ताह शेयर बाजार में मजबूती के चलते सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में ₹2.34 लाख करोड़ की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ, जबकि केवल इन्फोसिस के मार्केट कैप में गिरावट आई. सेंसेक्स साप्ताहिक रूप से 1,650 अंक चढ़ा.

पिछले सप्ताह शेयर बाजार में रही मजबूती का सीधा असर देश की टॉप लिस्टेड कंपनियों पर पड़ा है. सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में जोरदार बढ़त देखने को मिली है. कुल मिलाकर इन कंपनियों ने ₹2,34,565.53 करोड़ की पूंजी जोड़ी है, जिससे निवेशकों को राहत मिली है.

झमाझम हुई प्रॉफिट की बारिश

सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ, जिसका बाजार पूंजीकरण ₹69,556.91 करोड़ बढ़कर ₹20.51 लाख करोड़ तक पहुंच गया. इस तरह रिलायंस न केवल इस सप्ताह सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाली कंपनी रही, बल्कि वह देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में पहले स्थान पर भी बनी हुई है. भारती एयरटेल ने भी इस सप्ताह शानदार प्रदर्शन किया. कंपनी का मार्केट कैप ₹51,860.65 करोड़ की बढ़त के साथ ₹11.56 लाख करोड़ पर पहुंच गया. इसके साथ ही भारती एयरटेल की रैंकिंग शीर्ष चार में बनी हुई है.

एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन ₹37,342.73 करोड़ बढ़कर ₹15.44 लाख करोड़ हो गया, जिससे वह दूसरे स्थान पर बनी रही. बजाज फाइनेंस ने भी ₹26,037.88 करोड़ की बढ़त दर्ज की और उसका मार्केट कैप ₹5.88 लाख करोड़ हो गया. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप ₹24,649.73 करोड़ की वृद्धि के साथ ₹10.43 लाख करोड़ तक पहुंच गया.

सरकारी कंपनियों की बात करें तो एलआईसी ने ₹13,250.87 करोड़ की बढ़त के साथ ₹6.05 लाख करोड़ का आंकड़ा छू लिया, जबकि एसबीआई का मार्केट कैप ₹8,389.15 करोड़ बढ़कर ₹7.18 लाख करोड़ तक पहुंच गया. टीसीएस, जो देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है, ने भी मामूली वृद्धि दर्ज की. उसका बाजार पूंजीकरण ₹3,183.91 करोड़ बढ़कर ₹12.45 लाख करोड़ हो गया. वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर का कैप ₹293.7 करोड़ बढ़कर ₹5.41 लाख करोड़ हो गया. 

इस एक कंपनी को हुआ नुकसान

हालांकि, इस पॉजिटिव ट्रेंड के बीच एकमात्र अपवाद रही इन्फोसिस. कंपनी के मार्केट कैप में ₹5,494.8 करोड़ की गिरावट आई और यह ₹6.68 लाख करोड़ पर आ गया.टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर बनी हुई है, उसके बाद एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इन्फोसिस, एलआईसी, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.

 

Read More at www.zeebiz.com