IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में वापसी करना चाहेगी। यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है, जहां पर भारत ने अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं। यानी कई खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय है।
पढ़ें :- VIDEO: अर्शदीप और आकाश दीप ने मिलकर बॉलिंग कोच को जमीन पर पटका! फिर मोर्ने मोर्केल ने ऐसे लिया बदला
दरअसल, लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम की ओर से दोनों पारियों में पांच शतकीय पारी निकली थी और टीम ने इंग्लैंड को 371 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। फिर भी टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जिससे भारतीय गेंदबाजी पर सवाल खड़ा होना ही था। जबकि हेड कोच गौतम गंभीर ने हार के बाद पहली पारी में 41 रनों पर 7 विकेट गिरने को लेकर निराशा जाहिर की थी। उनका मानना था कि पहली पारी में बड़ा स्कोर बनना चाहिए था। ऐसे में बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम में बदलाव की पूरी संभावना है।
दूसरे टेस्ट में इनका पत्ता कटना तय
बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की बात करें तो साई सुदर्शन और करुण नायर की जगह खतरे में नजर आ रही है। लीड्स टेस्ट में दोनों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। जबकि शार्दुल ठाकुर की जगह भी खतरे में हैं। गेंदबाजी क्रम की बात करें तो जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है। वहीं, मोहम्मद सिराज पहले टेस्ट में बेरंग नजर आए थे। सिराज को दूसरे टेस्ट में बाहर बैठाया जा सकता है।
बर्मिंघम टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
पढ़ें :- IND vs ENG 2nd Test: भारत के लिए बुरे सपने की तरह रहा एजबेस्टन, नहीं मिली जीत; देखें- अब तक के आंकड़े
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल/नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, कुलदीप यादव
Read More at hindi.pardaphash.com