Shefali Jariwala: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का अचानक निधन हर किसी को चौंका गया है. सिर्फ 42 साल की उम्र में उनका इस तरह जाना सभी के लिए सदमे से कम नहीं है. मौत की वजह बताते हुए शुरू में कहा गया कि शेफाली को कार्डियक अरेस्ट आया था, लेकिन पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. अभी तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन जल्द ही इसके आने की उम्मीद है. आइए जानते हैं अब तक पुलिस ने क्या-क्या जांच की है.
अचानक सीने में दर्द के बाद मौत
शेफाली को 27 जून की रात अचानक सीने में दर्द उठा. परिवार ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उनका शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया. खबरों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने के लिए डॉक्टरों की पांच लोगों की टीम लगी हुई है. शुरुआती जांच में मौत की वजह बीपी गिरना, कार्डियक अरेस्ट और गैस की दिक्कत बताई गई थी. पुलिस ने सबसे पहले यह देखा कि कहीं शेफाली को फूड प्वाइजनिंग तो नहीं हुई थी या कहीं कोई जहर तो नहीं दिया गया.
बिना प्रिस्क्रिप्शन के दवाइयां?
जांच में पता चला कि शेफाली पिछले कुछ सालों से एंटी-एजिंग दवाइयां ले रही थी. पुलिस अब पता कर रही है कि उन्होंने किन डॉक्टरों से सलाह ली थी और किन-किन दवाइयों का इस्तेमाल किया था. पुलिस की दो टीमों ने अब तक 7 सीसीटीवी कैमरे जब्त किए हैं और 14 लोगों के बयान भी लिए हैं. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं शेफाली ने कुछ दवाइयां बिना डॉक्टर की पर्ची के तो नहीं खरीदी थी. इसके लिए उस मेडिकल स्टोर के फार्मासिस्ट से भी पूछताछ की जा रही है, जहां से शेफाली और उनका परिवार दवाइयां मंगाया करते थे.
रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल पुलिस और परिवार दोनों पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. शुरुआती रिपोर्ट 30 जून तक आने की उम्मीद है, जिसके बाद शेफाली की मौत की असली वजह साफ हो पाएगी.
ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala को याद कर फुटकर रोने लगी बिग बॉस 13 की आरती सिंह, लिखा- ‘एक हफ्ते पहले ही जिम में…’
ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala मौत की सच्चाई आई सामने, दोस्त ने बताई आखिरी रात की पूरी कहानी
Read More at www.prabhatkhabar.com