NDA को 20 साल दिए मैं आपसे सिर्फ़ 20 महीने मांग रहा हूं, हम सब मिलकर बिहार की तकदीर और तस्वीर बदल देंगे: तेजस्वी यादव

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। जल्द ही विधानसभा चुनाव का शंखनाद होने जा रहा है। चुनाव से पहले सियासी दलों की तरफ से खूब वादे किए जा रहे हैं। वादे करने में क्या तेजस्वी और क्या नीतीश कुमार कोई पीछे नहीं है। अब राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 20 महीने का समय बिहार के लोगों से मांगा है। उन्होंने कहा कि, 20 महीने में वो बिहार के युवाओं की तकदीर बदल देंगे।

पढ़ें :- चुनावी हार की बौखलाहट में ये अब बिहार और बिहारियों से मतदान का अधिकार छीनने का कर रहे षड्यंत्र…PM मोदी पर तेजस्वी यादव का बड़ा हमला
पढ़ें :- लोकसभा चुनाव के वक्त जब इसी वोटर लिस्ट पर वोट पड़े हैं तो विधानसभा में क्यों नहीं…बिहार में वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण पर बोले पवन खेड़ा

तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार के युवाओं की जवानी बर्बाद नहीं होने देंगे। NDA को 20 साल दिए मैं आपसे सिर्फ़ 20 महीने मांग रहा हूं। हम सब मिलकर बिहार की तकदीर और तस्वीर बदल देंगे। उन्होंने कहा कि, बिहार का युवा नौकरी चाहता है। ये सरकार नकलची सरकार है। इनके पास कोई ​विजन नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि, इस सरकार के जुमले को बिहार के नौजवान समझ गए हैं।

Read More at hindi.pardaphash.com