पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में वापसी पक्की, इस सीरीज में एक बार फिर ब्लू जर्सी में आ सकते हैं नजर

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. एक समय ऐसा थी कि शॉ कि बैटिंग करने की तुलाना सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) से की जाती थी. लेकिन, पृथ्वी शॉ को उनकी खराब फिटनेस और अनुशासनहीनता के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

लेकिन, भारतीय खिलाड़ी ने एक इंटरव्यू में दोबारा वापसी करने की बात कही है. चाहें उसके लिए उन्हें मैदान पर कितना भी पसीना बहाना पड़े. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस छोटी टीम के खिलाफ उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करा सकते हैं.

Prithvi Shaw की इस छोटी टीम के खिलाफ हो सकती है वापसी

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में एक हैं. इस खिलाड़ी में टैलेंट कूट कूटकर भरा है. लेकिन,क्रिकेट के मैदान से अपने अनडिसिप्लिन की वजह से बाहर है. उन्होंने इस बात को खुद स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि वो गलत दोस्तों की संगत में पड़ गए थे. जिसकी वजह से उनका क्रिकेटिंग करियर चौपट हो गया.

लेकिन, अब उन्होंने दोबारा 22 गज की पट्टी पर वापसी करने का मन बना लिया है. अगर, पृथ्वी (Prithvi Shaw) बीसीसीआई (BCCI) के टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें भी करूण नायर की तरह टीम इंडिया में वापसी का चांस मिल सकता है.

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में कर सकते हैं ओपन

भारत का इस साल बड़ी टीमों के साथ शेड्यूल फिक्स है. लेकिन, अगली साल 2026, जून में आफगानिस्तान (Afghanistan) जैसी छोटी टीम को भारत के दौरे पर आना है. इस दौरान भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सीनियर खिलाड़ी को आराम दे सकता है.

जबकि युवा खिलाड़ी और टीम से बाहर चल रहे प्लेयर्स को वापसी करा सकते हैं. ऐसे में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) घेरलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें इस वनडे सीरीज में 6 साल बाद भारत की जर्सी में ओपन करने का मौका मिल सकता है.

साल 2021 से इंडिया की जर्सी में नहीं खेला कोई मैच

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपना पहला मैच साल 2018 में खाला था. जबकि आखिरी मैच साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उसके बाद से शॉ के लिए टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो गए हैं. उन्होंने 5 साल से भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में कोई मैच नहीं खेला है.

उनके प्रदर्शन की बात करें तो पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनकी 9 पारियों में 42 की औसत से 339 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक भी देखने को मिले. वहीं6 वनडे खेले और 31 की औस से 189 रन बनाए. जबकि 1 टी20 मैच में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है,

प्रारूप मैच पारियाँ रन औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक उच्चतम स्कोर कैच
टेस्ट 5 9 339 42.38 86.03 1 2 134 4
वनडे 6 6 189 31.50 113.52 0 2 49 2
T20I 1 1 0 0.00 0.00 0 0 0 0

ये प्रमुख रिकॉर्ड किए अपने नाम

  • टेस्ट डेब्यू : अक्टूबर 2018 vs वेस्टइंडीज

  • वनडे डेब्यू: जुलाई 2021 vs श्रीलंका

  • T20I डेब्यू: जुलाई 2021 vs श्रीलंका — पर पहली ही गेंद पर आउट हो गए.

Read More at hindi.cricketaddictor.com