Market next week : छोटे-मझोले शेयरों ने दिखाया दम, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल – market next week small and medium cap stocks showed their strength know how the market may move next week

Market This Week : ईरान-इजराइल में युद्ध विराम के बाद कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, ट्रंप टैरिफ की समयसीमा के विस्तार की उम्मीद और जल्द ही अमेरिकी फेड की ब्याज दरों में कटौती की संभावना सहित तमाम अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच ब्रॉडर इंडेक्सों ने बेंचमार्क इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया। मॉनसून के अच्छे रहने के अनुमान और घरेलू महंगाई में नरमी सहित घरेलू कारकों ने भी बाजार की तेजी में ईंधन डालने का काम किया।

इंडेक्स लेवल पर नजर डालें तो बीएसई लार्ज और मिडकैप इंडेक्स में 2 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई, जबकि स्मॉल-कैप इंडक्स में 3.5 फीसदी की बढ़त हुई। बीते सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 1650.73 अंक या 2 प्रतिशत बढ़कर 84,058.90 पर बंद हुआ। वहीं,निफ्टी 525.4 अंक या 2.09 फीसदी बढ़कर 25,637.80 पर बंद हुआ। हालांकि, जून महीने में दोनों इंडेक्सों में 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने दूसरे सप्ताह भी अपनी खरीदारी जारी रखी और इस सप्ताह उन्होंने 4,423 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी लगातार दसवें सप्ताह अपनी खरीदारी जारी रखी और उन्होंने 12,390.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

सेक्टोरल इंडेक्सों में निफ्टी मेटल इंडेक्स में करीब 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 4.3 फीसदी की बढ़त रही। निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 3.2 फीसदी की बढ़त और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में करीब 2 फीसदी और निफ्टी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 3.5 फीसदी की तेजी आई। किर्लोस्कर ब्रदर्स, बालाजी एमाइंस, एस्टेक लाइफसाइंसेज, स्टील एक्सचेंज इंडिया, मुकंद, बाजेल प्रोजेक्ट्स, बजाज कंज्यूमर केयर, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट में 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। हालांकि, साधना नाइट्रोकेम, इंफीबीम एवेन्यूज, टाइमेक्स ग्रुप इंडिया, कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम में 10-22 प्रतिशत की गिरावट आई।

smallcap

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि शुक्रवार को डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुल कैंडल बनी,जो रेंज बाउंड मूवमेंट से निर्णायक रूप से ब्रेकआउट के बाद अपट्रेंड जारी रहने का संकेत है। पिछले पांच सप्ताह के रेंज बाउंड एक्शन के बाद वीकली चार्ट पर निफ्टी ने एक लॉन्ग बुल कैंडल बनाई। यह एक अच्छा संकेत है और निकट भविष्य में और अधिक तेजी आने की संभावना दिखा रहा है।

निफ्टी का ओवरऑल रुझान पॉजिटिव बना हुआ है। अगले सप्ताह तक इसमें 25800-26000 के स्तर तक की अगली तेजी देखने को मिल सकती है। इसके लिए तत्काल सपोर्ट 25400 पर है।

Hot Stocks : जुलाई सीरीज में निफ्टी में 26100 का स्तर मुमकिन, इन दो शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर डेरिवेटिव और टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नंदीश शाह का कहना है कि निफ्टी का अल्पावधि रुझान सकारात्मक बना हुआ है क्योंकि यह महत्वपूर्ण अल्पावधि मूविंग औसत से ऊपर है। निफ्टी अब 25,640-25,740 के नीचे के डाउनवर्ड गैप एरिया में प्रवेश कर चुका है, जो 3 अक्टूबर, 2024 को बना था।

25,740 से ऊपर की कोई भी मजबूत क्लोंजिंग निफ्टी को 26,000 के अगले मनोवैज्ञानिक और तकनीकी रेजिस्टेंस की ओर ले जा सकता है। नीचे की ओर इसके लिए अब 25,317 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com