Asim Munir again commented against India: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसके सेना प्रमुख असीम मुनीर ने फिर एक बार कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने कहा, “कश्मीर हमारी जुगुलर वेन (गले की नस) है और यह हमेशा रहेगी। हम इसे कभी नहीं भूलेंगे।” साथ मुनीर ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि अगर भारत भविष्य में कोई हमला करता है तो पाकिस्तान उसका निर्णायक जवाब देगा।
पढ़ें :- राष्ट्रपति ट्रंप के साथ PAK सेना प्रमुख मुनीर व्हाइट हाउस में करेंगे लंच; कांग्रेस बोली- ये भारत और PM मोदी के लिए बड़ा झटका
दरअसल, पाकिस्तान समर्थित पहलगाम आतंकी हमलों से कुछ दिन पहले, पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर ने कश्मीर को इस्लामाबाद की “गले की नस” बताकर इस क्षेत्र की सबसे खतरनाक प्रतिद्वंद्विता को फिर से हवा दे दी थी। मुनीर की “गले की नस” वाली टिप्पणी के बमुश्किल एक हफ़्ते बाद, पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने कश्मीर के खूबसूरत पहलगाम में दो दर्जन से ज़्यादा पुरुष पर्यटकों की हत्या कर दी गयी थी। जिसके जवाब में भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया था। इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।
मुनीर ने भारत के खिलाफ क्या-क्या कहा?
निवार को कराची में पाकिस्तान नौसेना अकादमी में बोलते हुए मुनीर ने विदेश में रह रहे पाकिस्तानी प्रवासियों को संबोधित किया। इस दौरान पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा, “उकसावे के बावजूद पाकिस्तान ने संयम और परिपक्वता का परिचय दिया तथा क्षेत्रीय शांति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।” मुनीर ने भारत पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर क्षेत्र में तनाव पैदा कर रहा है, जबकि पाकिस्तान आतंकवाद के खात्मे के करीब पहुंच रहा है।
Pakistan’s Failed General Asim Munir 🤡
पढ़ें :- ‘पाक सेना प्रमुख को US के आर्मी डे पर आमंत्रित किया जाना भारत के लिए कूटनीतिक झटका…’ कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
एक बार फिर भारत पर ज़हर उगला — जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खुला समर्थन दिया।
Gen नहीं, टेरर स्पॉन्सर हैं जनाब 🧟♂️
“राजनीतिक-सहारा” के नाम पर पाल रहे हैं आतंक!#IndiaFirst#AsimMunir #Terroristan #PakExposed #SanatanFirst pic.twitter.com/KlKLK3Q7mV— Ankur Mishra ⛳ (Hindu) (@Ankur_Mishra_) June 29, 2025
मुनीर ने कश्मीर मुद्दे को फिर उठाया और दावा किया कि “ऐसे समय में, हमें अपने कश्मीरी भाइयों के बलिदान को याद रखना चाहिए जो भारत के अवैध कब्जे के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप कश्मीर मुद्दे के न्यायोचित समाधान का प्रबल समर्थक है।” मुनीर ने कहा था, “कश्मीर हमारी गले की नस है, यह हमारी गले की नस रहेगी, हम इसे नहीं भूलेंगे।”
पढ़ें :- US-Pak Relations: पाकिस्तान को लेकर US का बेतुका रुख, आतंकिस्तान को बताया आतंक के खिलाफ शानदार पार्टनर
Read More at hindi.pardaphash.com