Shefali Jariwala funeral Sunidhi Chauhan Aarti Singh Mahira Sharma were seen crying watch video must

Shefali Jariwala Funeral Video: ‘कांटा लगा गर्ल’ यानि मॉडल-अभिनेत्री शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में नहीं रहीं. एक्ट्रेस को शुक्रवार की रात निधन हो गया. उनके अचानक निधन से सिर्फ एक्ट्रेस की फैमिली ही नहीं बल्कि उनके दोस्तों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. बीते दिन एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें कई सितारे और सिंगर भी शामिल हुए. इस दौरान सुनिधि चौहान फफक-फफककर रोती दिखी.

शेफाली के निधन पर फफक-फफकर रोईं सुनिधि

बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की करीबी दोस्त थी. ऐसे में वो भी एक्ट्रेस अंतिम विदाई देने पहुंचीं. शेफाली के अंतिम संस्कार में वो बेहद भावुक दिखी. वहीं जब उन्होंने एक्ट्रेस का पार्थिव शरीर देखा तो खुद को रोक नहीं पाई और फूट-फूटकर रोने लगी. उनका ये वीडियो अब फैंस को भी भावुक कर रहा है.


आरती सिंह की बिगड़ी तबीयत

वहीं सुनिधि चौहान के अलावा आरती सिंह और माहिरा शर्मा का भी शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार में बुरा हाल दिखा. शेफाली को विदा करते हुए आरती भी बुरी तरह से रोती हुई दिखाई दी. जिससे उनकी तबीयत भी थोड़ी बिगड़ गई. एक्ट्रेस को उनके पति दीपक चौहान ने संभाला. उनकी हालत देख फैंस को भी उनकी तबीयत की चिंता होने लगी.  


मीका सिंह और हिंदुस्तानी भाऊ भी हुए शामिल

बता दें कि इनके अलावा सिंगर मीका सिंह भी शेफाली जरीवाला को अंतिम विदाई देने पहुंचे. जो एक्ट्रेस के निधन से काफी भावुक दिखे. वहीं हिंदुस्तानी भाऊ भी अपनी बहन को खोकर एकदम बेहाल हालत में नजर आए. बता दें कि एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार की रस्में उनके पति पराग त्यागी ने पूरी की. एक्ट्रेस को लाल जोड़े में दुल्हन बनाकर विदा किया गया. एक्टेस ने 42 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. बता दें कि शेफाली बॉलीवुड और टीवी की दुनिया का फेमस चेहरा थी.


ये भी पढ़ें-

‘वो मेरे पास रोते हुए आया था’, पहले पति राजा चौधरी का दावा, Shweta Tiwari से शादी के बाद अभिनव की हो गई थी हालत खराब

 

 

 

Read More at www.abplive.com