सांसद रवि किशन की पहल, संग्रामपुर को मिली 1.92 करोड़ की सौगात, ये बड़ी समस्या हो जाएगी दूर

<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> गोरखपुर जनपद की नगर पंचायत संग्रामपुर (उरुवा) के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. सांसद रवि किशन शुक्ला की पहल पर नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में नाला निर्माण के लिए 1.92 करोड़ रुपये (एक करोड़ बानवे लाख अस्सी हजार रुपये) की परियोजना को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है. इस परियोजना से क्षेत्र की वर्षों पुरानी जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान होने की उम्मीद है.</p>
<p style="text-align: justify;">सांसद रवि किशन ने 15 जून को नगर विकास मंत्री को पत्र लिखकर संग्रामपुर में जल निकासी की समस्या को प्रमुखता से उठाया था. उनके इस प्रयास का संज्ञान लेते हुए नगर विकास विभाग ने त्वरित कार्रवाई की और परियोजना को मंजूरी दी. फाइल को आगे की कार्रवाई के लिए प्रमुख सचिव, नगर विकास को भेज दिया गया है. इस स्वीकृति से क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास को गति मिलेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जनता को मिलेगी बड़ी राहत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यहां बता दें कि संग्रामपुर नगर पंचायत में जल निकासी की समस्या लंबे समय से लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई थी. बारिश के मौसम में जलभराव से न केवल आम जनजीवन प्रभावित होता था, बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ी समस्याएं भी उत्पन्न होती थीं. इस परियोजना के तहत बनने वाले नाले क्षेत्रवासियों को जलभराव से निजात दिलाएंगे और स्वच्छता को बढ़ावा देंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सांसद ने जताया आभार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सांसद रवि किशन शुक्ला ने इस स्वीकृति पर मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> और नगर विकास मंत्री एके शर्मा का हृदय से आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि गांव और नगर क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना मेरी प्राथमिकता है. संग्रामपुर की जनता को इस सुविधा का लंबे समय से इंतजार था. नाला निर्माण से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.</p>
<p style="text-align: justify;">उधर इस परियोजना के मंजूर होने संग्रामपुर नगर पंचायत के निवासियों में हर्ष का माहौल है. स्थानीय लोगों ने सांसद रवि किशन के प्रति आभार जताया और इसे क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.</p>

Read More at www.abplive.com