sitaare zameen par box office collection day 9 record aamir khan movie cross 100 crore

Sitaare Zameen Par BO Day 9: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर थिएटर में लगी हुई है. फिल्म 20 जून को रिलीज हुई है. फिल्म को शानदार रिव्यूज मिले हैं. पहले दिन से ही फिल्म अच्छी कमाई कर रही है और अब सितारे जमीन पर ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है.

सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की खबर के मुताबिक, फिल्म ने नौवें दिन 12.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म के नौवें दिन के कलेक्शन के आंकड़े अभी ऑफिशियल नहीं आए है. लेकिन अगर फिल्म ने दूसरे शनिवार को 12.75 करोड़ का कलेक्शन किया है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 108.30 करोड़ हो गया है.

गजनी का रिकॉर्ड तोड़ने से बस इतना पीछे

इसी के साथ फिल्म आमिर खान के करियर की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. ऐसे ही अगर फिल्म कमाई करती रही तो सितारे जमीन पर जल्द ही गजनी का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी. गजनी का लाइफटाइम कलेक्शन 114 करोड़ है. वहीं आमिर खान ने सनी देअल की जाट का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. जाट ने 88.26 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. वहीं अक्षय कुमार की केसरी 2 भी पीछे हो गई है. अक्षय कुमार की केसरी 2 ने 92.53 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था.

सितारे जमीन पर का ऐसा रहा कलेक्शन

सितारे जमीन पर के डे वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 10.7 करोड़ से ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 20.2 करोड़ कमाए. तीसरे दिन फिल्म ने 27.25 करोड़ कमाए. चौथे दिन 8.5 करोड़ का बिजनेस किया. पांचवे दिन भी सेम 8.5 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं छठे दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ का कलेक्शन किया. पहले हफ्ते में फिल्म का 88.9 करोड़ का टोटल कलेक्शन था. वहीं आठवें दिन फिल्म ने 6.65 करोड़ का कलेक्शन किया था.

ये भी पढ़ें- Box Office Collection: हॉलीवुड की F1 से लेकर साउथ की Kuberaa तक, बॉक्स ऑफिस पर 6 शिकारी, जानें कौन किस पर भारी

Read More at www.abplive.com