t20 world cup 2024 final highlights jasprit bumrah hardik pandya bowling suryakumar yadav catch ind vs sa

हेनरिक क्लासेन ने 15वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर 2 छक्के और 2 चौके मारे थे, कुल 24 रन इस ओवर से आ गए थे. अब साउथ अफ्रीका को 30 गेंदों में 30 रन चाहिए थे, क्लासेन 49 और डेविड मिलर 14 रन पर नाबाद थे. अफ्रीका के 6 विकेट हाथ में थे और भारत का जीतना अब बहुत मुश्किल लग रहा था.

16वां ओवर: जसप्रीत बुमराह ने कसी हुई गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया, इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 4 रन दिए. अब साउथ अफ्रीका को 24 गेंदों में 26 रन चाहिए थे.

हार्दिक पांड्या ने हेनरिक क्लासेन का बड़ा विकेट

17वां ओवर: पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या ने हेनरिक क्लासेन को विकेट के पीछे कैच आउट कराया, तब किसी भारतीय ने दोबारा ये सोचा था कि अब भी हम 2024 वर्ल्ड कप खिताब जीत सकते हैं. क्लासेन 52 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद उन्होंने नए बल्लेबाज पर दबाव बनाए रखा और ओवर में सिर्फ 4 रन दिए. अब अफ्रीका को जीत के लिए 18 गेंदों में 22 रन चाहिए थे.

जसप्रीत बुमराह ने उड़ाए साउथ अफ्रीका के होश

18वां ओवर: इस ओवर में बुमराह ने मार्को जानसेन को बोल्ड किया और ओवर में सिर्फ 2 ही रन दिए. इससे भारत और मजबूत हो गया और अब साउथ अफ्रीका को 12 गेंदों में 20 रन चाहिए थे.

19वां ओवर: रोहित शर्मा ने 19वां ओवर अर्शदीप सिंह को दिया, इसमें उन्होंने घातक गेंदबाजी की. मात्र 4 रन दिए, मिलर इस ओवर में कोई बड़ा हिट नहीं लगा पाए.

सूर्यकुमार यादव ने बॉउंड्री लाइन पर पकड़ा ऐतिहासिक कैच

20वां ओवर: हार्दिक पांड्या की पहली गेंद पर डेविड मिलर ने हवाई फायर किया, गेंद काफी ऊंची गई, बॉउंड्री लाइन पर सूर्यकुमार यादव ने कैच पकड़ा, लेकिन खुद को संभाल नहीं पाए तो उन्होंने गेंद को वापस हवा में फेंक दिया और बॉउंड्री लाइन के पार चले गए. फिर अंदर आए और इस गेंद को हवा में पकड़कर एक ऐतिहासिक कैच ले लिया. सभी को पता था कि ये कैच नहीं बल्कि सूर्या ने वर्ल्ड कप पकड़ा है.

भारत ने 7 विकेट से जीता था T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब

इसके बाद आए रबाडा ने चौका मारा, लेकिन अगली 2 गेंदों पर सिर्फ 2 रन सिंगल से आए. अगली गेंद वाइड थी. पांचवी गेंद पर पांड्या ने रबाडा को आउट और अंतिम गेंद पर सिर्फ 1 रन. भारत ने इस तरह अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता.

विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ़ द मैच

इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए थे. विराट कोहली ने 59 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली थी, इसके लिए उन्हें फाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट थे. फाइनल के बाद रोहित शर्मा और विराट ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.

Read More at www.abplive.com