Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला का मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने महज 42 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा. 28 जून को फैमिली वालों ने उनका अंतिम संस्कार किया. जिसमें उनके पति पराग त्यागी टूट गए. वह फूट-फूटकर रोने लगे और अपनी पत्नी को आखिरी बार किस भी किया. अब शेफाली के पूर्व पति हरमीत सिंह ने आखिरकार खुलासा किया है कि वह उनके अंतिम संस्कार समारोह से क्यों गायब थे.
शेफाली जरीवाला की मौत पर क्या बोले हरमीत सिंह
हरमीत सिंह ने खुलासा किया है कि वह इस समय यूरोप में हैं, इसलिए वह शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “इस समय यूरोप में होने के कारण, अंतिम संस्कार में शामिल न हो पाना मेरे लिए बहुत दुखदायी है.” हरमीत ने शेफाली के माता-पिता, बहन और पति पराग त्यागी को अपनी संवेदनाएं भेजीं. उन्होंने कहा, “बहुत जल्दी चले गए. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और परिवार को इस अकल्पनीय समय में शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.”
शेफाली जरीवाला ने कब की थी हरमीत संग शादी
शेफाली जरीवाला की शादी पहले मशहूर म्यूजिक जोड़ी मीत ब्रदर्स के सदस्य हरमीत सिंह से हुई थी. उन्हें ‘मैं तेरा बॉयफ्रेंड’, ‘बेबी डॉल’, ‘पिंक लिप्स’, ‘राधे राधे’ जैसे गानों की रचना के लिए जाना जाता है. कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने 2004 में शादी कर ली. हालांकि, रिश्ते ने जल्द ही मुश्किल मोड़ ले लिया. हरमीत सिंह से मुश्किल तलाक के बाद शेफाली को पराग त्यागी से फिर से प्यार हो गया. लगभग चार साल की डेटिंग के बाद, इस जोड़े ने 2014 में शादी कर ली. शेफाली के अंतिम संस्कार की बात करें तो उनके पति पराग त्यागी और उनके राखी भाई हिंदुस्तानी भाऊ उनके पार्थिव शरीर को ले जाते हुए देखे गए.
यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala की मौत पर पति पराग त्यागी ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, रोते हुए कहा- मेरी परी जहां भी हो….Video
Read More at www.prabhatkhabar.com