Beta टेक्नोलॉजीज के पहले इलेक्ट्रिक प्लेन Alia CX300 ने इस माह की शुरुआत में ईस्ट हैम्पटन से अमेरिका के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट तक उड़ान भरी, जिसमें 4 यात्री सवार थे और इसने मात्र 30 मिनट में करीब 130 किलोमीटर की दूरी तय की। इलेक्ट्रिक फ्लाइट की लागत सिर्फ 694 रुपये थी, जबकि इसी यात्रा को पूरा करने वाले हेलीकॉप्टर के लिए ईंधन की लागत करीब 13,885 रुपये थी।
Read More at hindi.gadgets360.com