Kaanta Laga girl’s death : ‘कांटा लगा’ सॉन्ग के लिए शेफाली जरीवाला को मिला इतना पैसा, पहली थी सैलरी, क्या था परिवार का reaction

दोस्तों ‘कांटा लगा’ गाना से मशहूर शेफाली जरीवाला का आचानक मौत होजाना सब को चकित करने वाली खबर रही ‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं शेफाली को क्या पता कि वो इस तरह से अपने जीवन को छोड़ कर चली जायेगी। Kaanta Laga सिर्फ एक गाने से शेफाली रातो—रात पूरी दुनिया में अपना नाम कमाने वाली लड़की रहीं। अखिर एक बात सोचने कि है कि कांटा लगा गाना की शूटिंग के लिये शेफली ने इतने कम पैसे क्यों लिये। क्योंकि इस गाने में वह बहुत ही उमदा ,सेक्सी और बहुत ही खूबसूरत लग र​ही थी। और कांटा लगा गाना रातो—रात गायक और फिल्म मेकर व अदाकारा को वर्ड फैमश कर दिया था। जब की यह वीडियों लोगों द्वारा बहुत बार देखा गया था। इस गाने के लिए उन्हें जो पैसा मिला वह बहुत छोटी रकम थी बताते चले कि एक interview में शेफाली जरीवाला, अपनी पहली सैलरी ओपेन किया था। शेफाली जरीवाला ने कांटा लगा वीडियो सॉन्ग के लिए केवल 7000 रुपये मिले थे। यह उस समय से आज तक डिस्कोज में धमाल मचाने वाला गाना ‘कांटा लगा’ बहुत ही स्टॉग हॉट सांग था। शेफाली जरीवाला की पहली सैलरी, 7000 रुपये रही। शेफाली के पहले शो कांटा लगा में उसके परिवार का सर्पोट नहीं रहा बस उनकी ने उनका सर्पोट किया था पिता उनके खिलाफ थे।

पढ़ें :- Shefali Jariwala: मरने से पहले शेफाली ने सिद्धार्थ के साथ उनके डेथ एनिवर्सरी पर शेयर किया था फोटो, फैंस ने दिये ये Reactions , जाने पूरी बात

बताते चले कि महज 15 साल की उम्र में ही इस शेफाली को गंभीर बीमारी लग गई थी।अक्षय की सुपरहिट से किया डेब्यू, फिर भी नहीं पलटी शेफाली जरीवाला की किस्मत
5 साल में हुआ तलाक इस अदाकारा ने अपने से 8 साल छोटे हीरो संग किया रोमांस, सुपरहिट फिल्म ने जीते थे 25 अवॉर्ड सॉन्ग के लिए 7000 रुपये मिले थे, शेफाली जरीवाला का पुराना इंटरव्यू शेफाली ने बताया था, ‘मेरे पिता पूरी तरह खिलाफ थे. पहले मैंने मां को भरोसे में लिया, फिर हम दोनों ने मिलकर पापा को मनाया. उसके बाद ये गाना इतनी बड़ी हिट बन गया कि मानो मेरी जिंदगी ही बदल गई. यह मेरे लिए किसी परीकथा जैसा था’।

बताते चले कि ‘कांटा लगा’ की आवज आज भी लोगों के जुबान में रहती है यह हर युवा के लिये मस्ती करने का गाना बना। वहीं शेफाली के शरीर में बने टैटूज और उनके बोल्ड कॉस्ट्यूम ने भी लोगों को अपनी ओर खीचने का काम किया था। ‘मुझसे शादी करोगी’ में एक छोटा-सा रोल भी किया था। इस फिल्म में सलमान खान और अक्षय कुमार लीड रोल में भी थी। शेफाली जरीवाला ने हरमीत सिंह से शादी करने के बाद सिलेमा की दुनिया से दूर होने लगी थी। शेफाली जरीवाला शादी के कुछ साल बाद तलाक लिया था। कांटा गर्ल से दुनिया में फैमश रहीं शेफाली को लोग कांटा गर्ल बोालते थे। दुनिया याद करेगी शेफाली तुमको।

Read More at hindi.pardaphash.com