पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला, 13 सैनिकों की मौत, 10 जवानों समेत 29 घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी इलाके में शनिवार को एक आत्मघाती हमला हुआ। इस हमले में सैन्य काफिले को निशाना बनाया गया, जिसकी चपेट में आकर 13 से ज्यादा सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि बड़ी संख्या में घायल होने की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से लदे वाहन को सैन्य काफिले में टक्कर मार दी। इससे 13 सैनिकों की जान चली गई। हमले में दो घरों की छतें ढह गईं, जिसके कारण छह बच्चे भी घायल हुए हैं। ये आत्मघाती हमला उत्तरी वजीरिस्तान जिले के खड्डी इलाके में आज सुबह हुई।

पढ़ें :- राजनाथ सिंह ने PAK रक्षामंत्री के सामने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी; बोले- हम आतंकवाद के पनाहगाहों को निशाना बनाने में संकोच नहीं करेंगे

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन की सैन्य काफिले से टक्कर करवा दी। विस्फोट में 13 सैनिक मारे गए। इसके अलावा 10 सैन्यकर्मी और 19 नागरिक घायल हो गए। यह क्षेत्र तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के निशाने पर रहता है।

सूत्रों के मुताबिक, हमले के समय इलाके में चल रही सैन्य गतिविधियों के कारण कर्फ्यू लगा दिया गया था। विस्फोट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने बचाव अभियान शुरू किया। वहीं, इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी समूह उसुद अल-हरब के एक उप-गुट हाफिज गुल बहादुर समूह ने ली है। घटना को हाल के महीनों में उत्तरी वजीरिस्तान में हुई सबसे घातक घटनाओं में से एक बताया जा रहा है। इससे क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं।

Read More at hindi.pardaphash.com