दोस्तों फिल्मी दुनिया की मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का निधन हो जाने से पुरी फिल्मी दुनिया में दुख की लकीर खिच गई है हर कोई सोचने को मजबूर हो गये हैं। बताते चले कि 2000 के दशक में ‘कांटा लगा’ गाने से सुर्खियों में आई शेफाली ने अपने सेक्सी लुक अपने स्टाइल , फैशन और अपनी खूबसूरत अदाओं से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई थी। शैफाली की अचानक हुई मौत से फिल्मी दुनिया व शैफली के दोस्त गहरे दुख में हैं। 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते शेफाली की मौत हो गयी है। बताते चले कि शैफाली के मौत के बाद उनका आखिरी पोस्ट बुहत ज्यादा वायरल हो रहा है। यह पोस्ट सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शेयर किया था। बताते चले कि शेफाली और सिद्धार्थ की वायरल तस्वीर पर फैंस की तरफ से अलग-अलग Reactions देखे जा सकतें हैं। चकीत करने वाली बाता यह है की सिद्धार्थ की डेथ एनिवर्सरी पर शेफाली ने उनके साथ इस तस्वीर को पोस्ट की थी, आज खुद शैफाली भी इस दुनिया को हमेशा—हमेशा के लिये छोड़ कर चली गई है।
पढ़ें :- Kaanta Laga girl’s death : ‘कांटा लगा’ सॉन्ग के लिए शेफाली जरीवाला को मिला इतना पैसा, पहली थी सैलरी, क्या था परिवार का reaction
जी हां, एक्स पर शेफाली ने आखिरी पोस्ट में सिद्धार्थ के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिस पर यूजर के रिएक्शन्स देखे जा सकते हैं। वहीं शेफाली जरीवाला की मौत को सिद्धार्थ शुक्ला से जोड़कर देखा जा रहा है। एक तो शेफाली का निधन भी कथिक रूप से कार्डियक अरेस्ट के चलते ही हुआ है और सिद्धार्थ भी इसी कारण से दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे। दूसरा शेफाली ने जो तस्वीर शेयर की सिद्धार्थ के साथ, वो भी सिद्धार्थ के निधन वाले दिन ही शेयर की थी। कितनी अजीब है न ये बात दोनों का एक जैसे जाना । सिद्वार्थ का भी निघन आचानक हुआ था और अब शैफाली का भी वहीं हाल। अब कांटा लगा’गाना एक ऐसा गाना बन गया है जिसमें शैफाली हमेशा जिन्दा रहेगी।
पढ़ें :- Shefali Jariwala Death: ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट से 42 की उम्र में निधन; एक्ट्रेस की मौत से सदमे में सिनेमा जगत
Read More at hindi.pardaphash.com