Diljit dosanjh: पंजाब के मोस्ट पोपुलर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को लेकर लगातार कांट्रोवर्सी में बने हुए हैं। दिलजीत की फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस को देखकर लोग काफी आक्रोशित हैं। इसके बाद से लगातार दिलजीत खबरों में बने हुए हैं। इस मामले को लेकर फ़ैडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एम्प्लॉईस (FWICE) ने भी एक्शन लिया था। FWICE ने प्रधानमंत्री को लेटर देकर दिलजीत की नागरिकता रद्द करने कि बात कही थी। इसके बाद भी FWICE ने बार्डर 2 के डायरेक्टर और एक्टर से मांग कि थी कि दिलजीत को फिल्म से बाहर किया जाए। अब इसे लेकर एक बड़ी खबर आई है कि दिलजीत दोसांझ को बार्डर 2 से बाहर कर दिया गया है।
पढ़ें :- दिलजीत दोसांझ पर गुरु रंधावा और मीका सिंह ने कसा तंजा ,बताया फेक सिंगर
एक रिपोर्ट के अनुसार, बार्डर 2 की डायरेकटोर निधि दत्ता ने दिलजीत दोसांझ को फिल्म से बाहर कर दिया है। इतना ज्यादा कांट्रोवर्सी देखने के बाद डायरेक्टर और मकेर्स ने निर्णय लिया कि दिलजीत को फिल्म से हटा दिया जाए। दिलजीत इस प्रोजेक्ट का हिस्सा न बने। हालांकि, मेकर्स ने इस बात की पुष्टि नहीं किया है।
FWICE कि मकेर्स से डिमांड थी कि बार्डर 2 से दिलजीत को हटाया जाये। बार्डर 2 में दिलजीत सनी देओल और वरुण धवन के साथ दिखने वाले थे। सूत्रों के अनुसार फिल्म अपने देश के आर्मी से संबंधित है तो इसमें दिलजीत का काम करना अब सही नहीं है। मकेर्स अपने फिल्म को नुकसान नहीं होने देंगे और दिलजीत के सीन को रिशूट कराएंगे। इसके साथ ही FWICE के प्रेसिडेंट का कहना है की अगर मेकर्स दिलजीत को फिल्म से बाहर नहीं निकलेंगे तो वो एक्टर के इस गलती का सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं इसको लेकर खबर है कि दिलजीत को जगह एमी विर्ग को बार्डर 2 में रिप्लेस किया जाएगा।
रिपोर्ट-आकांक्षा उपाध्याय
पढ़ें :- FWICE की बड़ी मांग, दिलजीत को ‘बॉर्डर 2’ से हटाया जाए
Read More at hindi.pardaphash.com