मार्को रुबियो और PM शहबाज शरीफ के बीच हुई बात, पाक ने अलापा शांति का राग

Talks between Marco Rubio and PM Shahbaz Sharif  :  मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को बातचीत की। दोनों नेताओं ने क्षेत्र में शांति व स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई। खबरों के अनुसार,अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, “दोनों नेताओं ने इजरायल और ईरान के बीच स्थायी शांति को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के लिए मिलकर काम करने के महत्व को स्वीकार किया।”

पढ़ें :- भारत की अब हिंद-प्रशांत महासागर में होगी अभेद सुरक्षा, अमेरिका देगा 13 करोड़ डॉलर का सैन्य उपकरण

वहीं पाकिस्तान सरकार की ओर से एक बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने “पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों (Pakistan-US relations) को मजबूत बनाने, विशेष रूप से व्यापार बढ़ाने के लिए मिलकर काम करते रहने पर सहमति व्यक्त की।” बयान के अनुसार, पश्चिम एशिया (West Asia) की वर्तमान स्थिति का जिक्र करते हुए शरीफ ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में शांति स्थापित करने में रचनात्मक भूमिका निभाता रहेगा।

पाकिस्तान सरकार के बयान में कहा गया है कि पीएम शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के “साहसी और निर्णायक नेतृत्व की भी प्रशंसा की, जिसके कारण ईरान और इजरायल के बीच युद्ध विराम हुआ।” बयान के अनुसार, उन्होंने भारत-पाक संघर्ष विराम(India-Pakistan ceasefire)  में अमेरिका की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए रुबियो को धन्यवाद भी दिया।

Read More at hindi.pardaphash.com