UBON SP 85 Party Speaker Launched in India Price Rs 3999 30W Sound 20 Hour Battery Specifications

घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट एक्सेसरी ब्रांड UBON ने भारत में अपना नया पार्टी स्पीकर SP-85 लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, यह स्पीकर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो स्टाइल, साउंड और स्टैमिना, तीनों में कोई समझौता नहीं करते। UBON SP-85 के Made in India प्रोडक्ट होने का दावा किया गया है। इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर करीब 20 घंटे तक नॉनस्टॉप म्यूजिक प्लेबैक का दावा करती है।

कीमत की बात करें तो UBON SP-85 को भारत में 3,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह स्पीकर देश के प्रमुख रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

UBON पार्टी स्पीकर की सबसे बड़ी खासियत इसका 30W पावर आउटपुट और Bluetooth v5.3 वायरलेस कनेक्टिविटी है, जिससे यूजर्स को स्टेबल और क्लियर ऑडियो एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है। कंपनी के को-फाउंडर ललित अरोड़ा ने लॉन्च पर कहा, “SP-85 पावर, परफॉर्मेंस और पोर्टेबिलिटी का मिक्स है, ये उन लोगों के लिए बना है जो म्यूजिक को फुल वॉल्यूम पर जीते हैं।”

डिजाइन की बात करें तो स्पीकर को ट्रेंडी कैरी बेल्ट के साथ पेश किया गया है, ताकि इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सके, फिर चाहे वो घर की छत हो, रोड ट्रिप, आउटडोर पिकनिक या किसी फ्रेंड की बैकयार्ड पार्टी। कलर ऑप्शन में दो वर्जन हैं, ब्लैक बॉडी के साथ ऑरेंज कंट्रोल्स और दूसरा स्लीक ब्लैक विद ग्रे एक्सेंट।

UBON SP-85 में USB, TF कार्ड और FM रेडियो जैसे मल्टीपल इनपुट्स का भी सपोर्ट है, जिससे यूजर सिर्फ Bluetooth तक सीमित नहीं रहते।

Read More at hindi.gadgets360.com