nia files chargesheet against 7 BKI terrorists including rinda in punjab gurdaspur police station grenade attack case ann

NIA chargesheeted in Gurdaspur Grenade Attack Case: NIA ने पंजाब के गुरदासपुर जिले में हुए पुलिस स्टेशन ग्रेनेड अटैक मामले में सात आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इस हमले को दिसंबर, 2024 में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े आतंकियों ने अंजाम दिया था.

NIA के मुताबिक, इस केस में तीन आरोपी अभी भी फरार है. जिनमें पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा, अमेरिका में मौजूद हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया और आर्मेनिया में मौजूद शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ हनी शामिल है. इन तीनों को भी चार्जशीट में शामिल किया गया है.

अमेरिका की जेल में बंद है हैप्पी पासिया

हालांकि, इनमें से एक आरोपी हैप्पी पासिया को FBI ने कुछ समय पहले गिरफ्तार कर लिया था. हैप्पी पर दो आतंकी संगठनों से जुड़ने का आरोप है. इसके अलावा, वो अमेरिका में अवैध रूप से रह रहा था. इस समय पासिया अमेरिका की जेल में बंद है.

एनआईए की गिरफ्त में चार आरोपी

NIA ने जो चार आरोपी गिरफ्तार किए है. उनके नाम हैं- कुलजीत सिंह, अभिजोत सिंह, गुर्जिंदर सिंह और शुभम. ये सभी पंजाब के बटाला स्थित किला लाल सिंह गांव के रहने वाले है.

थाने पर हमले के बाद सोशल मीडिया के जरिए ली थी जिम्मेदारी

12 दिसंबर, 2024 को बटाला के घनिये के बंगर पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला किया गया था. इस हमले की जिम्मेदारी BKI के आतंकियों ने सोशल मीडिया के जरिए ली थी. हमले के पीछे हैप्पी पासिया और गुरप्रीत उर्फ गोपी का नाम सामने आया था.

NIA की जांच में सामने आया है कि रिंदा के कहने पर अमेरिका में बैठा हैप्पी पासिया, आर्मेनिया में मौजूद शेरा के जरिए अभिजोत सिंह को भर्ती किया है. भारत लौटने के बाद अभिजोत ने हथियार और विस्फोटक की डिलीवरी का काम संभाला और अपनी गैंग बनाकर कुलजीत सिंह और अन्य को भी जोड़ा.

12 दिसंबर को पुलिस स्टेशन पर हुआ था ग्रेनेड अटैक

9 दिसंबर, 2024 को कुलजीत सिंह ने हमले के लिए ग्रेनेड उठाया और 12 दिसंबर को पुलिस स्टेशन पर अटैक किया गया. NIA ने ये केस 23 मार्च, 2025 को टेकओवर किया था. एजेंसी अभी भी इस पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ेंः 20 डिग्री से कम नहीं कर पाएंगे AC का टेंपरेचर! कानून बनाने पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री का बड़ा बयान

Read More at www.abplive.com