BJP Leader and Mulayam Singh Yadav younger daughter in law Aparna Yadav reacted on Etawah Katha Vachak Case

Etawah News: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा में कथावाचक से मारपीट के मामले में इन दिनों सूबे की सियासत गरमाई हुई है. हर दिन सियासतदान इस मामले पर बयान बयानबाजी कर सियासी पारा बढ़ा रहे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है तो वहीं अब इस मामले में उत्तर प्रदेश महिला अयोग की तरफ से बयान सामने आया है.

यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस पूरे मामले अधिक कुछ नहीं कहा है. हालांकि अपर्णा यादव ने इटावा कथावाचक विवाद पर साफ तौर पर कहा कि पूजा करने का अधिकार सभी को है.”

दो आधार कार्ड होना फ्रॉड की श्रेणी में आता है- ओपी राजभर

वहीं इटावा कांड पर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा, “देश संविधान से चलता है और अगर किसी को कोई शिकायत है तो उसे पुलिस में रिपोर्ट करनी चाहिए थी, न कि खुद ही न्याय करने का प्रयास करना चाहिए था.” उन्होंने आधार कार्ड से जुड़ी गड़बड़ियों पर बोलते हुए कहा कि एक व्यक्ति के पास दो आधार कार्ड होना फ्रॉड की श्रेणी में आता है. ऐसे मामलों में धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत केस दर्ज होना चाहिए. उन्होंने सवाल उठाया जब सबको एक आधार कार्ड रखने का अधिकार है, तो कोई दो क्यों बनाए.

क्या है इटावा विवाद ?
बता दें कि इटावा के दांदरपुर गांव में बीते 21 जून को कथावाचक मुकुट मणि यादव और संत कुमार यादव के साथ मारपीट की गई और उनकी चोटी भी काटी गई थी. इन पर अपनी यादव जाति छिपाकर कथा करने का आरोप है. इसके साथ ही भागवत कथा के आयोजक जयप्रकाश तिवारी की पत्नी रेनू तिवारी ने मुकुट मणि पर भोजन के दौरान छेड़छाड़ और गलत पूजा कराने का आरोप लगाया. इसके साथ ही कथावाचकों पर फर्जी आधार कार्ड और धार्मिक भावनाएं आहत करने का भी आरोप लगे हैं. 

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों आशीष, उत्तम, प्रथम उर्फ मनु, निक्की को मारपीट और चोटी काटने के लिए गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही कथावाचकों के खिलाफ भी छेड़छाड़, पहचान छिपाने, धोखाधड़ी और धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में FIR दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: ‘जातीय संघर्ष वही लोग…’, कथावाचक वाले विवाद पर CM योगी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार

Read More at www.abplive.com