kannappa box office collection day 1 akshay kumar vishnu manchu south movie opening day collection | Kannappa Box Office Collection Day 1: ‘कन्नप्पा’ का फर्स्ट डे कलेक्शन देखकर आप भी कहेंगे

Kannappa Box Office Collection Day 1: साउथ की तरफ से एक और धमाका आज यानी 27 जून को बॉक्स ऑफिस पर किया गया है और ये धमाका तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की ओर से किया गया है. इस धमाके का नाम है ‘कन्नप्पा’.

जहां पहले से ही ‘सितारे जमीन पर’ और ‘हाउसफुल 5’ दर्शकों को गुदगुदा रही थीं. वहीं अब आज एक और बॉलीवुड फिल्म ‘मां’ रिलीज हुई. इसके बावजूद कमाई के मामले में ‘कन्नप्पा’ ने सबको पीछे छोड़ दिया है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने आज अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

‘कन्नप्पा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘कन्नप्पा’ के ओपनिंग डे कलेक्शन से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं. सैक्निल्क के मुताबिक, विष्ण मांचू की इस फिल्म ने 7:40 बजे तक टोटल 5.98 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है.

कन्नप्पा का बजट और स्टार कास्ट

मनीकंट्रोल के मुताबिक, फिल्म को करीब 200 करोड़ रुपये में बनाया गया है. फिल्म में विष्णु मांचू लीड रोल में हैं, तो देश भर की अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्रीज के बड़े स्टार्स का भी सपोर्ट फिल्म को मिला है.

इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में दिखे हैं. इसके अलावा, ‘बाहुबली’ प्रभास और ‘लूसिफर’ मोहन लाल भी फिल्म में अहम रोल में दिखे हैं.


अक्षय कुमार के दोनों हाथों में लड्डू

‘कन्नप्पा’ में विष्णु मांचू लीड रोल में हैं. इसके बावजूद, सबसे ज्यादा फायदा अक्षय कुमार को हुआ है. उनके दोनों हाथों में लड्डू हैं. एक तरफ उनकी ‘हाउसफुल 5’ वर्ल्डवाइड 275 करोड़ रुपये के ऊपर कमा चुकी है. तो वहीं उनकी साउथ डेब्यू ‘कन्नप्पा’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है.

कन्नप्पा के बारे में

मुकेश कुमार सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में लीड निभाने के साथ विष्णु मांचू ने स्क्रीनप्ले और कहानी भी लिखी है. एबीपी न्यूज ने फिल्म को साढ़े तीन स्टार देते हुए अपने रिव्यू में एक बढ़िया क्लाइमैक्स के साथ खत्म होने वाली कमाल फिल्म बताया है.

Read More at www.abplive.com