Share Market Updates: घरेलू शेयर बाजार में आज शुक्रवार को जुलाई सीरीज की शुरुआत हुई और आज भी बाजारों ने मजबूती दिखाने की कोशिश की. बैंक निफ्टी में आज रिकॉर्ड तेजी वाली रैली दिखी. इस मौके पर बाजार हल्की तेजी के साथ खुले उसके बाद बाजार में तेजी देखी गई. ये बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी है.
एक तरीके से जुलाई सीरीज की शानदार शुरुआत रही. सेंसेक्स 303 अंक ऊपर 84,058 पर बंद हुआ. निफ्टी 88 अंक ऊपर 25,637 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी की 237 अंक ऊपर 57,443 पर रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई.
Nifty Oil 7 gas +1.3%, Nifty Energy +1%, Nifty Capital Market +0.84% और Nifty Realty -1.2% में सबसे ज्यादा तेजी रही. शेयरों की बात करें तो Jio Fin +3.5%, Adani Ent +3%, Indusind Bank +3% और Asian Paints +2.5% टॉप गेनर्स रहे. Trent -1.5%, Tata Consumer Products -1.5%, Eternal -1.3% और Dr Reddys -1.3% में सबसे ज्यादा गिरावट रही.
फ्यूचर्स मार्केट में Adani toal gas FUT +6%, HPCL FUT +4.2%, MGL FUT +3.8% चढ़े और Phoneix Mills FUT -3% गिरा. खबरों के चलते Akzo Nobel +7.4%, western carriers +5.7%, Power Mech projects +2.7% चढ़ा और Timex group India -5% गिरा था.
अनिल सिंघवी की बाजार पर क्या है राय?
क्या DAY HIGH पर बंद होंगे बाजार?
– बाजार में जबरदस्त खरीदारी का माहौल
– हर DIP से आ रही है रिकवरी
– FIIs के दमदार खरीदारी के संकेत
– तकनीकी तौर पर निफ्टी, बैंक निफ्टी दोनों बेहद मजबूत
– निफ्टी का बेस 25125-25250 की रेंज
– निफ्टी के लिए 25800-26000 ऊपरी टार्गेट रेंज
– डाओ फ्यूचर्स की मजबूती से भी मिल रहा सपोर्ट
क्या बैंक निफ्टी 57500 के ऊपर होगा बंद होगा?
– बैंक निफ्टी की मजबूती निफ्टी से कहीं ज्यादा
– आज फिर इंट्राडे और क्लोजिंग रिकॉर्ड हाई बनाने को तैयार
– अगला टार्गेट 58000 के पास
– 56850 के नीचे बंद ना हो तब तक चिंता की बात नहीं
अभी मुनाफावसूली तो नहीं करनी ना?
– तेजी का मोमेंटम बेहद मजबूत
– SL बढ़ाते चलें, तेजी की पोजीशन होल्ड करें
– कूदकर खरीदने की बजाय सपोर्ट पर खरीदें
STOCK IN ACTION
ऑयल-गैस शेयर
– ADANI TOTAL, MGL और HPCL में तगड़ी खरीदारी
INDUSIND BANK
– नए CEO की तलाश में 3 उम्मीदवार रेस में
– एक्सिस बैंक के राजीव आनंद CEO पर के लिए मजबूत दावेदार
कैसी थी ओपनिंग?
सेंसेक्स 19 अंक ऊपर 83,774 पर खुला. इसके बाद इसमें 160 अंकों से ज्यादा की बढ़त आई. निफ्टी 27 अंक ऊपर 25,576 पर खुला, यहां से ये 60 अंक ऊपर चढ़ा था. बैंक निफ्टी 28 अंक ऊपर 57,234 पर खुला था, यहां थोड़ी सुस्ती थी. करेंसी मार्केट में डॉलर की कमजोरी का फायदा उठाते हुए रुपया मजबूत था. रुपया 20 पैसे मजबूत 85.51/$ पर खुला.
मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स पर तेजी दर्ज हो रही थी. गेनर्स-लूजर्स की बात करें तो आज Tata Motors, Reliance, HCL Tech, Tata Steel जैसे शेयरों में तेजी थी. निफ्टी पर LT, SBI, Tata Steel, Jio Fin, Apollo Hospital जैसे शेयर तेजी पर थे. Bajaj Finserv, SBI Life, Bajaj Finance, Kotak Bank, Eternal, Shriram Finance में गिरावट थी.
सुबह GIFT निफ्टी 100 अंक चढ़कर 25700 के ऊपर था. डओ फ्यूचर्स 50 अंक मजबूत था. निक्केई में 600 अंकों का उछाल आया था. कल टैरिफ डेडलाइन बढ़ने की उम्मीद में अमेरिकी बाजार दौड़े थे. डाओ 400 अंक उछलकर 4 महीने की ऊंचाई पर तो नैस्डैक 200 अंकों की शानदार तेजी के साथ लाइफ हाई से सिर्फ कुछ पॉइंट दूर था. S&P 500 रिकॉर्ड हाई के बेहद करीब बंद हुआ.
दरअसल, टैरिफ के मोर्चे पर राहत की उम्मीद दिख रही है. व्हाइट हाउस ने जवाबी टैरिफ लागू करने की डेडलाइन 9 जुलाई से आगे बढ़ने के संकेत दिए हैं. डॉलर इंडेक्स साढ़े तीन साल के निचले स्तर पर लुढ़का है. लगातार पांचवें दिन गिरावट के साथ 97 के नीचे चल रहा है. 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड छठे दिन फिसलकर 2 महीने के निचले स्तर पर सवा चार परसेंट के नीचे है.
कच्चा तेल हल्की बढ़त के साथ 67 डॉलर के पास है. सोना 20 डॉलर गिरकर 3330 डॉलर के नीचे तो चांदी एक परसेंट चढ़कर साढ़े छत्तीस डॉलर के ऊपर है. कमजोर डॉलर से बेस मेटल्स की चमक बढ़ी है. कॉपर और जिंक ढाई परसेंट चढ़कर करीब 3 महीने की ऊंचाई पर पहुंचे हैं.
अगर FIIs-DIIs Data देखें तो कल जून वायदा एक्सपायरी के दिन FIIs ने कैश में की 9 महीने की सबसे बड़ी खरीदारी की. कैश में 12600 करोड़ समेत इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर करीब 20570 करोड़ की खरीदारी की, तो घरेलू फंड्स की ओर से 200 करोड़ की छोटी बिकवाली आई. आज से F&O में 4 नए शेयरों की एंट्री होगी. वायदा बाजार का 360 One Wam, Amber Enterprises, Kfin Technologies और PG Electroplast हिस्सा बनेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Read More at www.zeebiz.com