भारतीय टीम का बदलेगा कप्तान? बांग्लादेश दौरे से पहले BCCI ले सकता है बड़ा फैसला

India tour of Bangladesh: शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां पर टीम मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है और इस सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक द ओवल में खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश का दौरा करना है, जहां पर टीम वनडे और टी20आई सीरीज खेलने वाली है। वहीं, बांग्लादेश दौरे से पहले टीम का कप्तान बदल सकता है।

पढ़ें :- IPL जीतने के बाद 3-4 दिनों तक नहीं होगा कोई भी सेलिब्रेशन इवेंट, BCCI के 10 नए नियम आए सामने

दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले कुछ समय से राजनीतिक हालात ठीक नहीं रहे हैं, जिसकी वजह से भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे को लेकर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने इस पर कोई निर्देश नहीं दिया, जिसके बाद दोनों देशों के बीच सीरीज खेले जाने की संभावना बढ़ गयी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल ये दौरा हो सकता है। हमने सीरीज को स्थगित करने या रद्द करने के बारे में कोई चर्चा नहीं की है।

उन्होंने आगे कहा, “हमें सरकार से भी इस दौरे को रद्द करने के बारे में कोई निर्देश नहीं मिला है। अगर ऐसी स्थिति आती है, तो हम उसके अनुसार फैसला लेंगे। हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अप्रैल में ही शेड्यूल की घोषणा कर दी थी।” हालांकि, इस दौरे पर टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव जाना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि उन्होंने कुछ दिन पहले ही हर्निया की सर्जरी कराई है और वो अभी आराम कर रहे हैं। अगर सूर्या इस दौरे तक फिट नहीं होते तो किसी अन्य खिलाड़ी को तीन मैचों की टी20आई सीरीज के लिए कप्तान बनाया जा सकता है।

कौन-कौन है कप्तानी की रेस में? 

लंबे इंग्लैंड दौरे के बाद शुभमन गिल को बांग्लादेश दौरे पर आराम दिए जाने की संभावना है। ऐसे में श्रेयस अय्यर या अक्षर पटेल टीम की कमान संभाल सकते हैं। अय्यर को कप्तानी सौंपे जाने की संभावना है, क्योंकि आईपीएल 2025 में उनकी कप्तानी से हर कोई प्रभावित हुआ था। अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स लंबे समय बाद आईपीएल प्लेऑफ और फिर फाइनल में पहुंची थी।

पढ़ें :- Shubman Gill: क्या कप्तान शुभमन गिल आज तोड़ेंगे 74 साल पुराना रिकॉर्ड? जिसे गावस्कर-कोहली जैसे दिग्गज भी नहीं तोड़ पाए

बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अप्रैल 2025 में ही भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे और T20I सीरीज के लिए शेड्यूल जारी कर दिया था। शेड्यूल के अनुसार, दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 17 अगस्त को मीरपुर में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 20 अगस्त को ढाका में और अंतिम वनडे 23 अगस्त को चटगांव में होगा। तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 26 अगस्त को चटगांव में, दूसरा मैच 29 अगस्त को और तीसरा मैच 31 अगस्त को ढाका में खेला जाएगा।

Read More at hindi.pardaphash.com