UP News : अब शव का पोस्टमार्टम अधिकतम चार घंटे में करना होगा,परिवार से नहीं लिया जाएगा वीडियोग्राफी का पैसा

लखनऊ। यूपी  में दुर्घटना या हादसे मृत लोगों के परिजनों को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए अब अधिक इंतजार नहीं करना होगा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने दु:ख की घड़ी में परिजनों की पीड़ा कम करने के लिए पोस्टमार्टम को अधिकतम चार घंटे में करने के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा (Principal Secretary of Health Department Parth Sarthi Sen Sharma) ने पोस्टमार्टम की नई गाइड लाइन जारी कर दी हैं।

पढ़ें :- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रमुख सचिव को पांच असंवेदनशील डॉक्टरों के बर्खास्तगी के दिए निर्देश

ये नई व्यवस्था यूपी के पोस्टमार्टम हाउस (Postmortem House)  में लागू कर दी गई है। अब शव का पोस्टमार्टम अधिकतम चार घंटे में करना होगा। जिन जिलों में अधिक संख्या में पोस्टमार्टम हो रहे हैं। वहां सीएमओ दो या इससे अधिक डॉक्टरों की टीमें बनाकर इस संवेदनशील कार्य को संपन्न कराएं ताकि परिजनों को शव के लिए अधिक इंतजार न करना पड़े।

डिप्टी सीएम ने बताया कि सूर्यास्त के बाद नियमानुसार पोस्टमार्टम कराया जाए। जल्द से जल्द शव के साथ संबंधित अभिलेख भी पोस्टमार्टम हाउस भेजे जाएं। रात में पोस्टमार्टम की दशा में 1000 वॉट लाइट की कृत्रिम व्यवस्था की जाए। दूसरे जरूरी संसाधन भी पर्याप्त हों ताकि 24 घंटे पोस्टमार्टम की कार्रवाई चलती रहे। हत्या, आत्महत्या, यौन अपराध, क्षत-विक्षत शव व संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु संबंधी प्रकरणों में रात में पोस्टमार्टम न कराएं जाएं। हालांकि अपरिहार्य कारणों में जिला मजिस्ट्रेट व उनके अधिकृत अधिकारी की अनुमति पर रात में भी पोस्टमार्टम कराया जा सकता है।

वीडियोग्राफी का पैसा परिवार से न लिया जाए

कानून व्यवस्था से जुड़े प्रकरण, एनकाउंटर, पुलिस अभिरक्षा में मृत्यु, विवाह के प्रथम 10 वर्षों में हुई महिला की मृत्यु आदि में रात में होने वाले पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाए। शासनादेश के मुताबिक पैनल के तहत होने वाले पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी अवश्य कराई जाए। इसका पैसा पीड़ित परिजनों से नहीं लिया जाए। वीडियोग्राफी का भुगतान रोगी कल्याण समिति व अन्य मदों से किया जाए।

पढ़ें :- ‘अखिलेश यादव माफी मांगो, अभद्र टिप्पणी बन्द करो…’ बीजेपी ने पोस्टर वार शुरू कर सियासी जंग को दी हवा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ऑनलाइन जारी होगी

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ऑनलाइन (Post Mortem Report Online) की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। डिप्टी सीएम ने कहा कि पोस्टमार्टम हाउस (Postmortem House) में एक कम्प्यूटर ऑपरेटर व दो डाटा इंट्री ऑपरेटर सीएमओ द्वारा तैनात किए जाएं। शव को अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस (Postmortem House)  ले जाने के लिए वाहन का इंतजाम किया जाए। सीएमओ प्रत्येक जिले में दो शव वाहन की व्यवस्था करें।

पैनल में महिला डॉक्टर हो शामिल

महिला अपराध, रेप, विवाह के प्रथम 10 वर्षों के भीतर महिला की मृत्यु की दशा में पोस्टमार्टम पैनल में महिला डॉक्टर अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए। अज्ञात शव की पहचान के लिए डीएन सैम्पलिंग कराई जाए।

पढ़ें :- आपकी पार्टी का जन्म ही मुस्लिम तुष्टीकरण के DNA के साथ हुआ…डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

Read More at hindi.pardaphash.com