Mumbai Indians: आईपीएल 2025 की समाप्ति के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का रोमांचक एक बार फिर लौट रहा है। जहां एक तरफ भारत- इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज इंग्लिश कंडीशन में खेली जा रही है तो दूसरी तरफ क्रिकेट बोर्ड ने त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने टीम की कमान मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले एक खिलाड़ी को सौंपी है।
वहीं, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के भी एक-एक स्टार खिलाड़ी को इस श्रृंखला में खेलने का मौका दिया है। बता दें कि इस सीरीज में टीम के लिए पूर्व कप्तान का चयन नहीं किया गया है, जिससे उनके फैंस को करारा झटका लगा है।
Mumbai Indians के खिलाड़ी को मिली कमान
14 जुलाई 2025 से साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला की शुरुआत होगी। इस सीरीज के लिए ब्लैक कैप क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। खास बात यह है आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रतिनिधित्व करने वाले बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर मिचेल सैंटनर को टीम का कप्तान बनाया गया है।
सैंटनर टीम में कप्तान के साथ-साथ एक निचले क्रम के बल्लेबाज भी हैं जो टीम में मजबूती प्रदान करते हैं। सैंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला था, लेकिन उन्हें भारत के हाथों खिताबी हार का सामना करना पड़ा था। जब से सैंटनर ने टीम की कमान संभाली है तब का प्रदर्शन लगातार बेहतर होता जा रहा है।
GT-LSG-CSK के खिलाड़ियों को मिला मौका
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के अलावा न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को भी मौका दिया है। आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे ग्लेन फिलिप्स को स्क्वाड में शामिल किया गया है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने वाले रचिन रवींद्र को भी टीम में शामिल किया गया है।
रचिन के युवा कंधों पर इस सीरीज में दमदार शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज विल ओर रुरके को भी टीम में शामिल किया गया है। विल ओर रुरके का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है। वह लगातार टीम को नई और पुरानी गेंद से सफलताएं दिलाने का कार्य करते हैं।
पूर्व कप्तान को किया बाहर!
न्यूजीलैंड (Mumbai Indians) के अनुभवी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन को इस सीरीज (Mumbai Indians) के लिए स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। बोर्ड ने विलियमसन के नहीं चुने जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने खुद को चयन के लिए अनुपलब्ध बताया था, जिसके चलते उनका चयन नहीं किया गया।
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को भी त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, बोर्ड ने डेवोन कॉनवे के चयन को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके खराब फॉर्म के चलते उन्हें बाहर किया गया है। जबकि टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन, काइल जैमिसन और बेन रियर्स को भी इस ट्राई सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है।
Taking up the baton 🤝
New BLACKCAPS Head Coach Rob Walter on his predecessor Gary Stead’s tenure with the team. pic.twitter.com/MxYYzTjrKL
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 7, 2025
टी20 फॉर्मेट में खेली जाएगी सीरीज
न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच यह ट्राई सीरीज टी20 फॉर्मेट में खेली जाएगी। इस सीरीज (Mumbai Indians) से टीम आगामी टी20 विश्व कप की तैयारियां शुरू करेंगी और इसी के साथ टीम वर्ल्ड कप से पहले सही संयोजन बैठाने की कोशिश करेगी। इस सीरीज की शुरुआत 14 जुलाई से होगी तो कीवी अपना पहला मुकाबला 16 जुलाई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी।
कीवी बोर्ड ने इस सीरीज के एडम मिल्ने को वापस बुलाया है। वह काफी लंबे समय से टी20 फॉर्मेट (Mumbai Indians) से बाहर चल रहे थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल फरवरी 2024 में खेला था, जिसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन मेजर लीग क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उनको राष्ट्रीय ड्यूटी के लिए एक बार फिर वापस बुलाया गया है।
Welcome back Bevon Jacobs & Adam Milne 🤝 Full story | https://t.co/1jOONKyaso #CricketNation 📷 = @PhotosportNZ pic.twitter.com/33CPm3uT0K
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 26, 2025
त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड का पूरा स्क्वाड:
फिन एलन, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जैक फाउलकेस, बेवॉन जैकब्स, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, एडम मिल्ने, विल ओ रुरके, ईश सोढ़ी, टिम सेफर्ट।
BAN vs IND : बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तय, इन 5 खिलाड़ियों का वनवास हुआ खत्म
Read More at hindi.cricketaddictor.com