Gold Price Today: सोने पर आई खुशखबरी, सीधे 1,000 रुपये हुआ सस्ता; चांदी भी गिरी- जानें नए रेट्स 

Gold Price Today: शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह लगातार दूसरे सप्ताह नुकसान की ओर बढ़ता दिखा. इसकी मुख्य वजह अमेरिकी डॉलर में हल्की मजबूती और इज़राइल-ईरान के बीच तनाव में नरमी है, जिससे सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग कमजोर हुई है. अब निवेशकों की नजर अमेरिकी महंगाई आंकड़ों पर टिकी है, जिससे फेडरल रिजर्व की ब्याज दर नीति को लेकर संकेत मिल सकते हैं.

MCX पर सोने-चांदी के दाम

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर भी शुक्रवार को बड़ी गिरावट दर्ज हुई. एमसीएक्स पर सोना आज 1,000 रुपये तक सस्ता हो गया था. चांदी भी कमजोर थी. MCX पर सोना 1013 रुपये (-1.04%) की गिरावट के साथ 96,074 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. कल ये 97,087 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 408 रुपये की गिरावट के साथ 1,06,347 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. कल ये 1,06,755 रुपये पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.4% गिरकर 3,313.23 डॉलर प्रति औंस पर आ गया (0234 GMT तक). इस हफ्ते अब तक सोना 1.7% कमजोर हुआ है. वहीं, अमेरिकी सोना वायदा (U.S. Gold Futures) भी 0.7% की गिरावट के साथ 3,325.70 डॉलर पर पहुंच गया.

डॉलर इंडेक्स (.DXY) अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले 0.2% चढ़ गया, जिससे डॉलर में कीमत तय होने वाला सोना विदेशी खरीदारों के लिए महंगा हो गया. विश्लेषकों का मानना है कि इस हफ्ते की गिरावट का कारण इज़राइल-ईरान शांति समझौता है. फिलहाल, सोने की कीमतें हल्की गिरावट की दिशा में समेकन कर रही हैं और निकट भविष्य में मौजूदा दायरे में ही बनी रहने की संभावना है.

Read More at www.zeebiz.com