Sitaare Zameen Per Box Office Collection Day 7 Aamir Khan Genelia Dsouza film Seventh Day Collection First Week Beat Jaat |  Sitaare Zameen Per Box Office Collection Day 7: ‘सितारे जमीन पर’ के तूफान में उड़ा ‘जाट’, 7वें दिन आमिर खान की फिल्म ने बना लिया ये रिकॉर्ड, जानें

 Sitaare Zameen Per Box Office Collection Day 7: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ ने सिनेमाघरों में धूम मचाई हुई है. फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ ये फिल्म हर दिन कई करोड़ का कलेक्शन कर रही है. यहां तक कि वीकडेज में भी इस फिल्म ने अच्छी कमाई की है. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन यानी गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?

‘सितारे जमीन पर’ ने 7वें दिन कितना किया कलेक्शन?
‘सितारे जमीन पर’ का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. आमिर खान और 10 नए कलाकारों कि दमदार एक्टिंग से सजी ये फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आ रही है कि इसे देखने के लिए नॉन हॉलीडे में भी ऑडियंस की खूब भीड़ उमड़ रही है. वहीं सोशल मीडिया पर भी फिल्म की खूब तारीफ हो रही है. वहीं बॉक्स ऑफिल पर धमाल मचाते हुए ‘सितारे जमीन पर’ को अब एक हफ्ता पूरा हो चुका है और इस बीच ना केवल इसने शानदार कमाई कर ली है बल्कि कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिए हैं.

इन सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘सितारे जमीन पर’ ने पहले दिन 10.7 करोड़, दूसरे दिन 20.2 करोड़, तीसरे दिन 27.25 करोड़, चौथे दिन 8.5 करोड़, पांचवें दिन भी 8.5 करोड़ और छठे दिन 7.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 7वें दिन 6.75 करोड़ का कारोबार किया है.
  • इसी के साथ ‘सितारे जमीन पर’ की 7 दिनों की कुल कमाई अब 89.15 करोड़ रुपये हो गई है.

‘सितारे जमीन पर’ ने जाट को चटाई धूल
‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 7वें दिन बड़ा कमाल कर दिखाया है. इसने सनी देओल की एक्शन थ्रिलर जाट के भारत में लाइफटाइम कलेक्शन 89.50 करोड़ को मात दे दी है. इसी के साथ ये फिल्म साल की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अब इसके अगले निशाने पर अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 (92.53 करोड़ रुपये है). ‘सितारे जमीन पर’ दूसरे फ्राइडे को इस फिल्म को भी मात दे देगी.

‘सितारे जमीन पर’ बजट वसूलने के करीब
‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है. फिल्म ने पहले हफ्ते में हर दिन 5 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है जो शानदार है. इसी के साथ ये फिल्म रिलीज के 7 दिन में अपने बजट वसूलने से इंचभर दूर है. बता दें कि ‘सितारे जमीन पर’ की लागत 90 करोड़ रुपये है और दूसरे फ्राइडे को फिल्म अपनी लागत भी वसूल कर लेगी. इसी के साथ ये हिट फिल्म का टैग अपने नाम कर लेगी. 

ये भी पढ़ें:-Squid Game Season 3: नेटफ्लिक्स पर ‘स्क्विड गेम 3’ कब और कितने बजे रिलीज होगा? नोट कर लें टाइम

Read More at www.abplive.com