Stocks to Watch: शुक्रवार को इन 10 शेयरों पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल – stocks to watch friday june 27 2025 hcl jsw ntpc zensar irfc

Stocks to Watch: शेयर बाजार में शुक्रवार, 27 जून को 10 कंपनियों के शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। कुछ कंपनियों ने नई डील्स की घोषणा की है, तो कुछ ने डिविडेंड, बोनस या नई सब्सिडियरी शुरू करने की जानकारी दी है। ऐसे में निवेशकों और ट्रेडर्स की नजर इन स्टॉक्स पर बनी रहेगी। यहां जानिए उन 10 शेयरों के बारे में, जो सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में फोकस में रह सकते हैं।

HCL टेक्नोलॉजीज

आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी HCL टेक्नोलॉजीज ने Salesforce के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत किया है। कंपनी ने ऑर्केस्ट्रेशन कंसल्टेशन और इम्प्लिमेंटेशन सर्विसेज लॉन्च की हैं। इसका मकसद Salesforce Agentforce को तेजी से अपनाने में मदद करना है। इस नई सर्विस के जरिए वित्तीय सेवा, हेल्थकेयर, रिटेल और मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर्स में एआई-बेस्ड वर्कफ्लोज डेवलप किए जाएंगे।

पार्थ जिंदल के नेतृत्व वाली JSW पेंट्स जल्द ही डच फर्म AkzoNobel N.V. के साथ समझौता करने जा रही है। इसके तहत वह AkzoNobel India में मेजोरिटी स्टेक हासिल कर सकती है। यह डील पेंट उद्योग में एक संभावित कंसोलिडेशन मूव मानी जा रही है।

एनटीपीसी लिमिटेड ने घोषणा की है कि बिहार स्थित 3,300 मेगावॉट का बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट 1 जुलाई से कमर्शियल ऑपरेशंस में आ जाएगा। इस प्रोजेक्ट के स्टेज-I की यूनिट-3 (660 मेगावॉट) को चालू किया जा रहा है। स्टेज-I और स्टेज-II की अन्य यूनिट्स पहले ही चालू हो चुकी हैं।

Power Mech Projects Ltd ने को बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) से करीब ₹159 करोड़ के सोलर पावर प्रोजेक्ट्स मिले हैं। यह कॉन्ट्रैक्ट पीएम-कुसुम योजना (PM-KUSUM) के कंपोनेंट C2 के तहत आवंटित किया गया है, जिसमें ग्रिड से जुड़े डिस्ट्रीब्यूटेड सोलर पावर प्लांट्स की स्थापना की जाएगी।

IFGL Refractories ने बोनस शेयर जारी करने की प्रक्रिया को लेकर जरूरी तारीखों की घोषणा कर or है। कंपनी ने 18 जुलाई 2025, शुक्रवार को रिकॉर्ड डेट तय की है। इस दिन जिन निवेशकों के नाम कंपनी के रिकॉर्ड में होंगे, उन्हें बोनस शेयर का लाभ मिलेगा। कंपनी 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने वाली है।

Zensar Technologies ने वित्त वर्ष 2024-25 के फाइनल डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 11 जुलाई 2025, शुक्रवार तय की है। कंपनी के बोर्ड ने 25 अप्रैल 2025 को हुई बैठक में ₹11 प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की थी, जिसे आगामी AGM में शेयरधारकों की मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.76% गिरकर ₹846 पर बंद हुआ।

Kaynes Technology India Ltd ने ‘केन्स स्पेस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड’ नाम से एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी की स्थापना की है। यह कदम कंपनी की अंतरिक्ष और रक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में विस्तार की रणनीति का हिस्सा है। गुरुवार को Kaynes का शेयर 1.21% गिरकर ₹5,779 पर बंद हुआ।

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) ने 1 जुलाई से ट्रेडिंग विंडो बंद करने की घोषणा की है। यह कदम Q1 FY26 के नतीजों से पहले लिया गया है। कंपनी ने बताया कि यह विंडो बोर्ड मीटिंग के 48 घंटे बाद फिर से खुलेगी, जिसमें तिमाही नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। यह फैसला SEBI के नियमानुसार लिया गया है।

हिताची एनर्जी इंडिया को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी 765 kV, 500 MVA के 30 सिंगल-फेज ट्रांसफॉर्मर की सप्लाई करेगी। यह प्रोजेक्ट भारत की लॉन्ग टर्म ट्रांसमिशन स्ट्रैटेजी का हिस्सा है, जो रिन्यूएबल एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन की बढ़ती जरूरतों को सपोर्ट करता है।

Suryoday Small Finance Bank

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरधारकों ने भास्कर बाबू रामचंद्रन को एक बार फिर मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के रूप में नियुक्त किए जाने को मंजूरी दे दी है। उनका नया तीन साल का कार्यकाल 23 जनवरी 2026 से शुरू होगा। गुरुवार को बैंक का शेयर 2.33% की गिरावट के साथ ₹137.90 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें : EPFO मेंबर के लिए खुशखबरी! PF अकाउंट में आने लगा ब्याज का पैसा, ऐसे चेक करें बैलेंस

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com