इंडिगो फ्लाइट में यात्री ने की शर्मनाक हरकत, लाइफ जैकेट चुराने की कोशिश, वीडियो वायरल

इंडिगो फ्लाइट में सफर कर रहे एक यात्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक यात्री फ्लाइट में मौजूद लाइफ जैकेट चोरी करने की कोशिश कर रहा है। यह वीडियो फ्लाइट में मौजूद दूसरे यात्री ने बनाई है। इस वीडियो सोशल मीडिया की साइट ‘X’ शेयर किया गया है। अभी तक इस वीडियो पर इंडिगो अथॉरिटी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

वीडियो रिकॉर्ड करने वाले युवक ने यात्री को सुनाई खरीखोटी

फ्लाइट में इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले युवक ने यात्री को ऐसा करने से रोकते हुए कहा ”आपको काफी समय से नोटिस कर रहा हूं। ये क्या कर रहे हो? आप लाइफ जैकेट चोरी कर रहे हो। ये आप गलत कर रहे हो। वो आगे कहते हैं ये सही नहीं है। ये यात्रियों की सुरक्षा के लिए है और आप इसे चोरी करके बैग में रख रहे हो।” वहीं अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो कब और कहां का है।

वायरल वीडियो पर कई यूजर ने किए तीखे कमेंट

सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो कई यूजर्स कमेंट किए हैं। एक यूजर लिखते हैं ‘ऐसे यात्री को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इन जैसे यात्रियों को फ्लाइट में बैठने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। इनके पासपोर्ट को जब्त कर लेना चाहिए।’ एक यूजर लिखते हैं ‘फ्लाइट से लाइफ जैकेट चोरी दंडनीय अपराध है। ऐसे यात्री पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि अब फ्लाइट में चोर सफर करने लगे हैं। ऐसे लोगों पर एक्शन होना चाहिए।

Read More at hindi.news24online.com