एजबेस्टन टेस्ट से एक साथ 3 खिलाड़ी हुए बाहर, कोच गौतम गंभीर ने जताया दुख, आधी हुई टीम इंडिया की ताकत

India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में तेंदुलकर एंडरसन सीरीज जारी है। इस सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला गया, जहां पर भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया की ओर से लीड्स टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया गया। लेकिन फिर भी भारतीय गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट नहीं कर सके।

लीड्स टेस्ट (India vs England) में हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है। अब टीम इंडिया 2 जुलाई से बर्मिंघम में एजबेस्टन टेस्ट खेलने वाली है। इस मैच के लिए टीम इंडिया में हेड कोच गौतम गंभीर टीम से तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। इसमें शामिल एक खिलाड़ी के बाहर होने से टीम इंडिया की ताकत आधी हो जाएगी।

पृथ्वी शॉ ने पब्लिकली मांगी माफी, खुद मानी गलती और बताया कैसे बर्बाद हुआ करियर

साई सुदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट (India vs England) में ही साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका मिला था। लेकिन इस मौके को वो परफॉर्मेंस में तब्दील नहीं कर सके। पहली पारी में खिलाड़ी बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। तो दूसरी पारी में उन्होंने 48 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली थी।

अब एजबेस्टन टेस्ट (India vs England) में साई सुदर्शन को मौका मिलना कठिन नजर आ रहा है। हेड कोच गौतम गंभीर खिलाड़ी को बाहर कर सकते हैं। इसकी एक वजह उनकी इंजरी भी है। रिव स्पोर्ट्ज की रिपोर्ट की मानें, तो सुदर्शन को कंधे में हल्की चोट है जो उन्हें अगले टेस्ट से बाहर कर सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि

“सुदर्शन अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। आखिरी दिन फील्डिंग के दौरान वो कुछ तकलीफ में नजर आए। उनके कंधे में हल्की समस्या है।”

साई सुदर्शन को टीम से बाहर करके इंडिया ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है। अभिमन्यु काफी समय से टीम में वापसी की राह देख रहे हैं। लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला है। खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा परफॉर्म किया है। जबकि, साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में खूब रन बनाए हैं। उन्होंने 759 रन बनाकर इस सीजन की ऑरेंज कैप भी अपने नाम की है।

India vs England के बीच रोहित शर्मा की होगी छुट्टी, उनका जिगरी लेना उनकी जगह

जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट टीम (India vs England) के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी बर्मिंघम टेस्ट से बाहर हो गए हैं। जैसा कि सीरीज की शुरुआत में ही तय हो गया था कि जसप्रीत बुमराह सीरीज के सिर्फ तीन मैच खेलेंगे। ऐसे में एजबेस्टन में होने वाले मैच में उन्हें रेस्ट दिया गया है। लीड्स टेस्ट में बुमराह ने पहली पारी में 3.36 की इकोनॉमी से 5 विकेट अपने नाम किए थे।

जबकि दूसरी पारी में खिलाड़ी को एक भी विकेट नहीं मिला था। लेकिन वो सबसे किफायती गेंदबाज रहे थे। दूसरे मैच में उनकी गैरमौजूदगी टीम को काफी भारी पड़ सकती है। जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर लीड्स टेस्ट (India vs England) के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा था कि

“बुमराह की उपलब्धता पर मैच दर मैच फैसला लिया जाएगा। दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने में अभी 7 दिन का समय है। लंबे ब्रेक के बाद जब हम अगले मैच की तरफ जाएंगे तब देखेंगे क्या करना है।’ बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच में दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से खेला जाना है, जिसमें जसप्रीत बुमराह की जगह युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

हर्षित राणा

ऑलराउंडर खिलाड़ी हर्षित राणा भी एजबेस्टन टेस्ट (India vs England) से पहले टीम इंडिया का साथ छोड़ चुके हैं। दरअसल, हर्षित राणा इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड गए थे। फिर इंडिया ए की टीम अपनी तय अनऑफिशियल सीरीज खेलकर वापस भारत लौट आई। लेकिन हर्षित राणा इंग्लैंड में ही रुक गए थे। जिसके बाद रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वो भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे।

जसप्रीत बुमराह के स्थान पर हर्षित को गौतम गंभीर मौका देने वाले हैं। लेकिन अब वो टीम इंडिया के साथ एडबेस्टन नहीं गए है। लीड्स में हार के बाद गौतम गंभीर ने बताया था कि हर्षित राणा को टीम में एक खिलाड़ी के इंजर्ड होने के चलते रोका गया था। लेकिन अब वो खिलाड़ी ठीक है, जिसके चलते वो टीम का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं।

एजबेस्टन टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग-11(India vs England) :

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज,आकाश दीप, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह

नीतीश राणा ने आईपीएल 2026 से पहले दिया अपनी टीम को धोखा, होगी घरवापसी

Read More at hindi.cricketaddictor.com