Thomson 43 inch QLED TV Launched with ARM Cortex A554 Chipset 50W Sound Price Features

Thomson ने अपने नए 43 इंच QLED टीवी को बाजार में लॉन्च कर दिया है। नया टीवी इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस, शानदार कलर रिप्रोडक्शन और नेक्स्ट-लेवल परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इस टीवी में QLED 4k डिस्प्ले दी गई है। यह टीवी ARM Cortex A554 प्रोसेसर पर काम करता है। इस टीवी में 2GB RAM और 16GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यहां हम आपको Thomson 43 inch QLED TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ-साथ कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Thomson 43 inch QLED TV Price

Thomson 43 inch QLED TV की कीमत 21,499 रुपये है। यह स्मार्ट टीवी बिक्री के लिए 27 जून, 2025 से खासतौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

Thomson 43 inch QLED TV Features, Specifications

Thomson 43 inch QLED TV में 43 इंच की QLED 4k डिस्प्ले दी गई है जिसका 4K रेजोल्यूशन और रिफ्रेश रेट 60Hz है। यह WCG के साथ HDR 10, डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस ट्रूसराउंड के साथ डॉल्बी एटम्स का सपोर्ट करती है। यह टीवी मैटेलिक डिजाइन के साथ फुल बेजेल लेस है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल बैंड (2.4 + 5)GHz वाई-फाई, गूगल टीवी, ब्लूटूथ 5.0, इनबिल्ट क्रॉमकास्ट और एयरप्ले और गेम कंट्रोलर, हेडफोन और कीबोर्ड जैसी डिवाइस का सपोर्ट करता है। थॉमसन फीनिक्स सीरीज टीवी में 5 लाख से ज्यादा टीवी शो के साथ नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार, एप्पल टीवी, वूट, जी5, सोनी लिव, गूगल प्ले स्टोर जैसे 10 हजार से ज्यादा ऐप्स और गेम्स भी हैं।

43 inch QLED TV में 2GB RAM और 16GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह टीवी ARM Cortex A554 प्रोसेसर के साथ Mali-G312 GPU पर काम करता है। इस टीवी में 3 HDMI पोर्ट (ARC, CEC) और 2 यूएसबी पोर्ट हैं। यह टीवी ऑप्टिकल आउटपुट और मल्टीपल साउंड मोड्स का सपोर्ट करता है। यूजर्स की सहूलियत के लिए इसमें स्टैंडर्ड, विविड, स्पोर्ट, मूवी, गेम और यूजर जैसे 6 पिक्चर मोड दिए गए हैं। साउंड सेटअप के लिए इसमें 50W के दो स्पीकर दिए गए हैं जो कि 6 साउंड मोड प्रदान करते हैं। यह टीवी DVB-C, DVB-T/T2 ब्रॉडकास्ट स्टैंडर्ड का सपोर्ट करता है। यह वॉयस कंट्रोल के लिए बिल्ट इन गूगल एसिस्टेंट के साथ आता है।

Read More at hindi.gadgets360.com