भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 से सीरीज लिए अजीत अगरकर ने चुनी ली 16 खिलाड़ियों की टीम, हार्दिक कप्तान, PBKS का ये खिलाड़ी होगा उपकप्तान

IND vs AUS : भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड में हैं. जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. वहीं इस सीरीज के भारत को अगले महीने बांग्लादेश के लिए रवाना होना है. जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वहीं इस दौरे के बाद टीम इंडिया को अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के उड़ान भरना है.

इस बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 टी20 श्रृंखला होगी. जिसके लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 16 खिलाड़ियों को चिन्हित कर लिया है. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव को बड़ा झटका लग सकता है जबकि हार्दिक पांड्या की किस्तम चमक सकती है. वहीं पंजाब किंग्स के एक खिलाड़ी को उपकप्तान चुना जा सकता है.

IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं बाहर

फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक भारत भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 टी20 सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज तय शेड्यूल के मुताबिक इस साल के अंत (अक्टूबर-नवंबर) में खेली जाएगी. इस सीरीज से टी20 के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव को बाहर रखा जा सकता है. दरअसल, इस साल सितंबर में एशिया कप 2025 में भी हिस्सा लेना है. जिसमें कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे. वहीं एशिया कप के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज होनी है.

ऐसे में चयनकर्ता कप्तान सूर्यकुमार यादव को आराम दे सकते हैं. जबकि कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को चुन सकते हैं. उन्होंने इससे पहले भारत के लिए टी20 में कैप्टेंसी की हुई है. आईपीएल में भी गुजरात और मुंबई के लिए कैप्टेंसी करने का अच्छा-खासा अनुभव है जबकि उपकप्तान के रूप में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को चुना जा सकता है जो हार्दिक पांड्या के डिप्टी होंगे.

IND vs AUS: ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की हो सकती है वापसी

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं है. उन्होंने साल 2023 से भारत के लिए कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. आखिरी बार साल 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे खेला था. जब से टीम से बाहर है. लेकिन, किशन मौजूदा फॉर्म अच्छा है. घरेलू क्रिकेट में उनके बल्ले से रन निकले. आईपीएल 2025 में राजस्थान के खिलाफ शतक बनाया. वहीं काउंटी क्रिकेट में 87 रनों की पारी खेली. ऐसे में चयनकर्ता ईशान किशन को वापसी मौका दें सकते हैं.

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त लय में चल रहे श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. अय्यर अपनी मनमानियों की वजह से टीम से बाहर हो गए थे. लेकिन, अब उनके रिश्ते बीसीसीआई से अच्छे होते दिख रहे हैं. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी शामिल कर लिया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें जगह मिली. वहीं अब टी20 प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के स्क्वाड का हिस्सा बन सकते हैं. श्रेयस अय्यर टी20 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही साल 2023 में चुने गए थे.

IND vs AUS: मयंक यादव समेत इन युवाओं के पास भी बड़ा मौका

मयंक यादव ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था. उन्होंने शानदार बॉलिंग करते हुए 3 मैचों में 4 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं मयंक की आईपीएल 2025 में वापसी हुई थी. लेकिन, वो इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे. यादव अपनी रफ्तार से ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचो पर कंगारू बल्लेबाजों के नाक में दम कर सकते हैं.

वहीं इनके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को भी शामि किया जा सकता है. जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू सीरीज के दूसरे मैच में सेंचुरी ठोक दी थी. अभिषेक को ऑस्ट्रेलिया में ओपन करते हुए देखा जा सकता है. इनके अलावा तिलक वर्मा, साई सुदर्शन, रिंकू सिंह, रियान पराग और नीतीश कुमार रेड्डी के पास भी बड़ा मौका होगा.

IND vs AUS के बीच कब और कहां खेलेंगे जाएंग 5 टी20?

मैच तिथि मैदान (Ground, City) मैच प्रारंभ का समय (Local)
1st T20I 29 October 2025 मनुका ओवल, कैनबरा 7:15 PM
2nd T20I 31 October 2025 मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न 7:15 PM
3rd T20I 02 November 2025 बेलेरिव ओवल, होबार्ट 7:15 PM
4th T20I 06 November 2025 बिल पिप्पेन ओवल (गोल्ड कोस्ट) 7:15 PM
5th T20I 08 November 2025 द गब्बा, ब्रिस्बेन 7:15 PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs AUS) के लिए टीम इंडिया का संभावित दल : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान) रियान पराग, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़े : रिंकू सिंह की लगी लॉटरी, प्रिया सरोज से सगाई होते ही मिली सरकारी नौकरी, मिला ये बड़ा अधिकारी पद

Read More at hindi.cricketaddictor.com