Gupt Navratri 2025: आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि की शुरुआत आज यानी 26 जून 2025 से हो चुकी है. ऐसे में गुप्त नवरात्रि उन लोगों के लिए अधिक महत्व रखती है, जो तंत्र-विद्या से जुड़े कार्य करते हैं. ये नवरात्रि आम लोगों के लिए कम जबकि तंत्र साधना करने वालों के लिए काफी चर्चित है.
गुप्त नवरात्रि तंत्र साधना से जुड़े हुए साधकों के लिए काफी अहम मानी जाती है. इस दौरान 10 महाविद्याओं की साधना के साथ विशेष तांत्रिक अनुष्ठान किए जाते हैं. इन विशेष अनुष्ठानों का उद्देश्य आध्यात्मिक बल में वृद्धि के साथ दैवीय सिद्धि प्राप्त करना, आत्मरक्षा और शत्रु नाश के लिए तांत्रिक साधना करना है.
गुप्त नवरात्रि में कौन-सी तांत्रिक साधनाएं की जाती है?
गुप्त नवरात्रि में 10 महाविद्याओं जिसमें काली, तारा, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, छिन्नमस्ता, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी, कमला और त्रिपुर भैरवी की तांत्रिक विधि-विधान से साधना की जाती है. इसके साथ ही साधक अपनी इच्छानुसार किसी एक महाविद्या को प्राप्त करने का प्रयास करता है.
इन 10 महाविद्याओं में से बगलामुखी साधना तब की जाती है, जब कोई शत्रु बाधा, कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में फंसा होता है. इस साधना को करने के लिए विशेष मंत्रों का जाप किया जाता है. वहीं धन प्राप्ति और सुख शांति के लिए श्री यंत्र की स्थापना करने के बाद षोडशोपचार पूजन किया जाता है. इसके साथ ही विद्या की साधना के लिए श्री सूक्त और लक्ष्मी बीज मंत्र का जाप किया जाता है.
गुप्त नवरात्रि के दौरान तांत्रिक होम (यज्ञ)
गुप्त नवरात्रि के दौरान रात के समय विशेष सामग्री से तांत्रिक हवन किया जाता है. इस हवन में जटामांसी, काले तिल, घी, गुग्गल और अन्य द्रव्यों का इस्तेमाल किया जाता है.
गुप्त नवरात्रि के मौके पर रात के समय शव साधना और शमशान साधना भी की जाती है. ये साधना बेहद ही गोपनीय और खतरनाक साबित हो सकती है. इसे हर साधक नहीं कर सकता है.
इस साधना को करने के लिए साधक का अनुभवी होना जरूरी है. इस साधना का उद्देश्य दिखाई ना देने वाली शक्तियों के साथ संपर्क करना और तंत्र सिद्धियों को प्राप्त करना है.
गुप्त नवरात्रि के सभी अनुष्ठान बेहद गोपनीय
गुप्त नवरात्रि के ये सभी अनुष्ठान बेहद गोपनीय और नियमपूर्वक किए जाते हैं. इस तरह की साधना में साधक के द्वारा किसी भी तरह की गलती करना मुसीबत खड़ी कर सकता है.
इसलिए इन साधना को गुरु मार्गदर्शन में ही करना चाहिए. हालांकि ये सभी साधना तांत्रिकों द्वारा बेहद गोपनीय जगहों पर की जाती है. जहां मनुष्य का कम आना जाना हो.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com