Karisma Kapoor shared post and thanked fans After death of ex husband Sunjay Kapur

Karisma Kapoor Latest Post: करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) पिछले कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन हुआ है. संजय ने 12 जून को इंग्लैंड में पोलो मैच खेलते हुए दम तोड़ दिया था. जिसकी वजह से एक्ट्रेस और उनके बच्चे सदमे में थे. वहीं अब इसको लेकर पहली बार करिश्मा ने एक पोस्ट शेयर की. जानिए क्या बोली….

करिश्मा ने पोस्ट में लिखा मन की बात

करिश्मा कपूर ने एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन के बाद अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने फैंस को उनके बर्थड पर विश करने और मुश्किल वक्त में सहारा बनने के लिए थैंक्यू कहा, एक्ट्रेस ने लिखा, ‘खास विशेज और इस समय में सपोर्ट के लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद’

एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन पर पहली बार करिश्मा कपूर ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर लिखी मन की बात

तलाक के बाद संजय की दोस्त थीं करिश्मा

बता दें कि करिश्मा कपूर करीब 9 साल पहले ही संजय कपूर से तलाक लेकर अलग हो चुकी थी. लेकिन ये दोनों अपने बच्चों की वजह से जुड़े हुए थे. अक्सर ये साथ में त्योहार सेलिब्रेट करते और लंच-डिनर डेट पर स्पॉट होते थे. वहीं संजय की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में हुआ. ऐसे में एक्ट्रेस दोनों बच्चों के साथ वहां पहुंची थी. इसके बाद वो उनकी प्रेयर मीट में भी शामिल हुई.  

शादी के कई साल बाद लिया था कपल ने तलाक

करिश्मा कपूर ने साल 2003 में संजय कपूर संग शादी की थी. जो फेमस बिजनेसमैन थे. दोनों का रिश्ता शुरुआत में तो अच्छा था. लेकिन फिर दोनों में अनबन शुरू हो गई. फिल्म शादी के 13 साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. बता दें कि कपल दो बच्चों समायरा और बेटा कियान के पेरेंट्स बने थे. पिता की मौत के बाद दोनों बच्चे भी बहुत बुरे हाल ही में दिखे थे.

ये भी पढ़ें –

सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ को नहीं मिल रही थिएटर्स में स्क्रीन्स, मेकर्स ने एक दिन पहले बदली डेट

 

 

Read More at www.abplive.com