UP Politics Azam family lost faith in samajwadi party tanjeem fatima latest reaction ann

UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित सीतापुर के जिला कारागार में पिछले करीब 20 माह से बंद सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान से गुरुवार को उनकी पत्नी तंजीम फातिमा, बेटे अदीब आजम और सपा नेता शावेज खान मुलाकात करने पहुंचे. शनिवार को बेटा अब्दुल्ला मुलाकात कर वापस जा चुके हैं. दोनों मुलाकातों के बाद बाहर आए परिजनों ने एक ही बात कही कि जेल के अंदर आजम खान की तबीयत ठीक नहीं है.

अब उनकी पत्नी के एक बयान ने यूपी के सियासी हलकों में हलचल मचा दी है. तंजीम फातिमा ने बेटे संग गुरुवार को आजम खान से दो घंटे तक मुलाकात की. इस दौरान जब आजम खान की रिहाई को लेकर उनकी पत्नी तंजीम फातिमा से जब पूछा गया तो उनका कहना था कि मामले कोर्ट में चल रहे हैं जल्द रिहाई होगी.

इटावा कथावाचक कांड के बाद गांव में घुसे ‘अहीर रेजिमेंट’ के लोग, पुलिस पर किया पथराव

सपा पर क्या बोलीं आजम की पत्नी?
समाजवादी पार्टी आजम खान की मदद कर रही है या नहीं इस सवाल पर तंजीम फातिमा ने कहा उन्हें अब किसी पर कोई विश्वास नहीं रहा. उन्हें सिर्फ अल्लाह पर विश्वास है. आजम खान के बेटे अदीब खान मुलाकात कर जब लौटे और पत्रकारों ने आजम खान का हाल जाना तो उन्होंने बताया कि उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं है वह काफी कमजोर हो गए हैं और एक ही जवाब उनकी जुबान पर हमेशा की तरह रहा, जेल तो जेल है जेल में कौन ठीक रह सकता है. सीतापुर जिला कारागार में बंद आजम खान से मिलाई करने वालों में सिर्फ उनके परिवारीजन ही अब पहुंच रहे हैं.

बता दें समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता न तो मिलाई करने जेल जा रहा है और न ही बाहर नजर आ रहा है. मिलाई के बढ़ते सिलसिले से समर्थकों में उम्मीदें बढ़ गई हैं कि उनके नेता अब जल्द जेल से बाहर आ सकते हैं. उधर हाई कोर्ट ने तीन जुलाई 2025 को निर्णायक सुनवाई के लिए 2016 के चर्चित बलपूर्वक बेदखली मामले को सूचीबद्ध कर लिया है. तीन जुलाई को आने वाले आदेश पर भी समर्थकों की निगाहें गड़ी हुई हैं.

Read More at www.abplive.com