sitaare zameen par box office collection day 7 aamir khan movie to break jaat sikandar and kesari 2 records

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 7: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को दर्शकों और रिव्यूवर्स दोनों ने खूब सराहा है. फिल्म को रिलीज हुए आज एक हफ्ता पूरा हो चुका है और फिल्म की कमाई की स्पीड कम नहीं हुई है.

तो चलिए पहले फिल्म की अभी तक की कमाई जानते हैं. साथ ही ये भी जानेंगे कि फिल्म आज कौन सा रिकॉर्ड बना या तोड़ सकती है.

सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

नीचे टेबल पर आप फिल्म की हर दिन की अलग-अलग कमाई के आंकड़े देख सकते हैं. बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध इस डेटा में से आज का डेटा 4:05 बजे तक का है और फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.












डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में)
डे 1 10.7
डे 2 20.2
डे 3 27.25
डे 4 8.5
डे 5 8.5
डे 6 7.25
डे 7 2.17
टोटल 84.57

सितारे जमीन पर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

सैक्निल्क पर उपलब्ध रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 6 दिनों में 132 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म का बजट कई रिपोर्ट्स के मुताबिक 90 करोड़ रुपये के आसपासा है. फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई में आज का घरेलू कलेक्शन भी जोड़ दें तो फिल्म बजट का करीब 155 प्रतिशत कमा चुकी है.

‘सितारे जमीन पर’ के निशाने में ये 3 बड़ी फिल्में

इस साल रिलीज हुई सबसे ज्यादा कमाई वाली बॉलीवुड फिल्मों के लिस्ट देखें तो ये इस तरह से है-

  • पहले नंबर पर छावा (601.54 करोड़ रुपये),
  • दूसरे नंबर पर हाउसफुल (192 करोड़),
  • तीसरे नंबर पर रेड 2 (173.05 करोड़),
  • चौथे नंबर पर स्काई फोर्स (112.75 करोड़),
  • पांचवें नंबर पर सिकंदर (110.1 करोड़),
  • छठवें नंबर पर केसरी चैप्टर 2 (92.53 करोड़) और
  • सातवें नंबर पर जाट (88.26 करोड़ रुपये)

इस लिस्ट में नीचे से 4 फिल्मों के रिकॉर्ड खतरे में हैं. सबसे पहले सनी देओल की जाट फिर अक्षय कुमार की केसरी 2 का लाइफटाइम कलेक्शन पीछे होगा. इसके बाद सिकंदर और स्काई फोर्स के रिकॉर्ड भी खतरे में हैं.


‘सितारे जमीन पर’ के बारे में

आर एस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले किया गया है. फिल्म में आमिर खान के अलावा जेनेलिया डिसूजा भी अहम रोल में हैं. फिल्म में कॉमेडी और इमोशन्स का मिक्स्चर बनाकर खूबसूरत मैसेज देने की कोशिश की गई है.

Read More at www.abplive.com