Two Wheeler Toll Tax : क्या दोपहिया वाहनों को भी देना होगा टोल टैक्स? नितिन गडकरी ने दिया ये बड़ा बयान

नई दिल्ली। दोपहिया वाहनों (Two Wheeler) पर टोल टैक्स (Toll Tax) लगाने की खबरें गुरुवार को वायरल होने लगीं। हालांकि, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) ने इस पर सफाई देते हुए इन खबरों को गलत बताया है। उनका कहना है कि ये खबरें भ्रामक हैं और पूरी तरह से गलत हैं।

पढ़ें :- VIDEO-सांप काटने के बाद युवक ने किया कुछ ऐसा, अस्पताल में मची अफरा-तफरी
पढ़ें :- सीएम योगी ने घायल बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह का अस्पताल पहुंच पूछा कुशलक्षेम

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने अपने एक्स (X) हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि कुछ मीडिया संस्थान दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने के बारे में भ्रामक खबरें फैला रहे हैं। ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं है। दोपहिया वाहनों के लिए टोल पर छूट पूरी तरह जारी रहेगी। सनसनी पैदा करने के लिए सत्यता की जांच किए बिना भ्रामक खबरें फैलाना स्वस्थ पत्रकारिता की निशानी नहीं है। मैं इसकी निंदा करता हूं।

Read More at hindi.pardaphash.com