Share Market Updates: शेयर बाजार में ताबड़तोड़ खरीदारी, सेंसेक्स 560 अंक ऊपर- क्यों आई इतनी बड़ी तेजी?

Share Market Updates: घरेलू शेयर बाजारों में आज निफ्टी की मंथली एक्सपायरी पर तेजी का कारोबार होता दिखा. बाजार में हल्की तेजी के साथ शुरुआत हुई थी, लेकिन दिन में तेज खरीदारी के चलते सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की तेजी पर था. निफ्टी भी 225 अंकों की तेजी के साथ 25,480 के आसपास था. बैंक निफ्टी में करीब 350 अंकों की तेजी आई थी और ये 57,076 के हाई पर गया था ब्रॉडर मार्केट हल्की बढ़त पर थे.

Anil Singhvi से समझें बाजार की चाल

बाजार में इतनी तेजी क्यों?

– ग्लोबल तनाव की चिंता हुई खत्म

– 2 दिनों में निफ्टी ने इंट्राडे और क्लोजिंग में दिया बड़ा Breakout

– बैंक निफ्टी ने भी आज दिया इंट्राडे Breakout

– FIIs इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन सिर्फ 23% पर

– एक्सपायरी के पहले FIIs की तगड़ी शॉर्ट कवरिंग, घरेलू फंड्स की तरफ से अच्छी खरीदारी भी

– मंदी करने वाले ट्रेडर और कॉल राइटर्स फंसे, स्टॉपलॉस ट्रिगर हुए

निफ्टी, बैंक निफ्टी के क्या हैं अगले बड़े टार्गेट?

– निफ्टी 25625-25800 अगली रेंज

– बैंक निफ्टी 57100 के ऊपर निकलने पर आएगी बड़ी शॉर्ट कवरिंग

– अगले टार्गेट 57500 और 58000 के पास

– निफ्टी 24950 और बैंक निफ्टी 56000 पर रखें स्टॉपलॉस

कहां होगी एक्सपायरी?

– बाजार मजबूत, लेकिन आखिरी डेढ़ घंटे में बढ़ सकता है उतार-चढ़ाव

– 25300-25500 की रेंज, तेजी की पोजीशन होल्ड करें, स्टॉपलॉस बढ़ाते चलें

– Day High पर बंद हो तो प्रॉफिट बुक करें

– कल Dip में एक बार मौका मिलने पर फिर करें खरीदारी

जुलाई सीरीज का आउटलुक और तैयारी

– जुलाई सीरीज के लिए हमारा आउटलुक बेहद पॉजिटिव

– निफ्टी का टार्गेट 25800-26000 रेंज

– हर Dip में खरीदारी का मौका

– निफ्टी 24500, बैंक निफ्टी 54500 के नीचे बंद होने पर ही तेजी खत्म होने का खतरा

– जुलाई में मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बनेगा सबसे ज्यादा पैसा

– NBFC, PSU बैंक और केमिकल शेयरों पर हम सबसे ज्यादा बुलिश

– मार्केट इंफ्रा Stocks, डिफेंस और टेक्सटाइल शेयरों में मिलेगा निवेश का मौका

STOCK IN ACTION

PB Fintech

मजबूत बाजार में शेयर कमजोर

ब्लॉक डील के बाद भी नहीं आई रिकवरी

प्रोमोटर्स का हिस्सेदारी बेचना निगेटिव

Bajaj Finance

NBFC शेयरों में तेजी बढ़ी

सुबह ही आज के हीरो में Bajaj Finance पर दी थी सलाह

Adani Ports

अदानी ग्रुप के शेयरों में तेजी बढ़ी

इजरायल-ईरान के बीच तनाव खत्म होने से लौटी खरीदारी

कैसी हुई थी ओपनिंग

सुबह सेंसेक्स 127 अंक ऊपर 82,882 पर खुला. निफ्टी 24 अंक ऊपर 25,268 पर खुला. बैंक निफ्टी 72 अंक ऊपर 56,693 पर खुला और रुपया 16 पैसे मजबूत 85.92/$ पर खुला. मेटल सेक्टर इंडेक्स पर सबसे ज्यादा तेजी दिखी. रियल्टी, हेल्थकेयर, ऑटो इंडेक्स भी तेजी पर थे. India VIX 1.8% की गिरावट के साथ 13 के नीचे था. निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट Dr Reddy, Tech Mahindra, Kotak Bank, SBI, Eicher Motors में थी. वहीं, गेनर्स में JSW Steel, BEL, Jio Financials, Nestle India, Eternal में तेजी थी.

सुबह बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी के संकेत मिले. हालांकि, दिन में थोड़ी सुस्ती भी देखने को मिल सकती है. GIFT निफ्टी करीब 50 अंक चढ़कर 25300 के पास था. आज आने वाले Q1 GDP आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स सपाट था. जापान के निक्केई में 350 अंकों की तेजी आई थी.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • डाओ 106 अंक गिरा, नैस्डैक 61 अंक चढ़ा
  • डॉलर इंडेक्स 3 साल के निचले स्तर पर 97 के पास
  • कच्चा तेल $66 पर सुस्त, सोना सपाट
  • FIIs की नेट `2223 करोड़ की खरीदारी
  • SBI की QIP से `25,000 करोड़ जुटाने की योजना
  • PB Fintech में `912 करोड़ की ब्लॉक डील संभव

ग्लोबल बाजारों में क्या हुआ?

कल अमेरिकी बाजारों की मिली-जुली चाल रही. मजबूत शुरुआत के बाद डाओ 100 अंक गिरा तो NVIDIA में रिकॉर्ड हाई से नैस्डैक 60 अंक चढ़कर बंद हुआ था. उधर, डॉलर इंडेक्स में गिरावट गहराई है. लगातार चौथे दिन कमजोरी के साथ 3 साल के नए निचले स्तर पर 97 तक फिसल चुका है. कच्चा तेल 66 डॉलर के ऊपर सुस्त था. सोना 3350 डॉलर के पास सपाट तो चांदी डेढ़ परसेंट चढ़कर 36 डॉलर के ऊपर थी. घरेलू बाजार में सोना 325 रुपए बढ़कर 97350 के ऊपर तो चांदी 1050 रुपए चढ़कर एक लाख 6 हजार के पास बंद हुई थी. FIIs ने कल कैश में 2400 करोड़ की बिकवाली के सामने नेट 2223 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी तो घरेलू फंड्स ने भी करीब 2400 करोड़ के शेयर खरीदे थे.

आज की कुछ बड़ी खबरें ये रहेंगी कि अब तक के सबसे बड़े QIP के जरिए SBI 25,000 करोड़ रुपए जुटा सकता है. 6 इन्वेस्टमेंट बैंक्स नियुक्त किए हैं.  बैंक आठ साल में पहली बार शेयर बेचेगा. PB Fintech में आज 912 करोड़ की ब्लॉक डील संभव है. 1800 रुपए के फ्लोर प्राइस पर फाउंडर्स 1.1 परसेंट हिस्सा बेच सकते हैं. Nestle India का बोर्ड आज बोनस शेयर पर फैसला लेगा. पहली बार बोनस शेयर देने पर विचार होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Read More at www.zeebiz.com