astrologer-dr-anish-vyas-plane-crash-flood-rain-prediction-kunj-ketu-yog-accurate-again | बारिश, बाढ़ और विमान हादसा…सब पहले ही बता दिया था! जोधपुर के ज्योतिषी की भविष्यवाणी फिर साबित हुई सही

वायुयान हादसे से पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी! 5 जून को डॉ. अनीष व्यास ने बारिश और आपदा का योग बताया था, 7 जून को ये भविष्यवाणी सच हुई, जब क्रूर ग्रहों की युति बनी विनाश का संकेत, इस संकट को लाने में ‘कुंजकेतु योग’ का बड़ा हाथ था.

5 जून की भविष्यवाणी हुई सच: बारिश, आपदा और हादसे के संकेत
5 जून 2025 को पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास ने एक गंभीर चेतावनी दी थी. 

उन्होंने कहा था कि 7 जून को सिंह राशि में मंगल और केतु की युति से ‘कुंजकेतु योग’ बनेगा, जो वायुयान दुर्घटनाओं, अग्निकांड, भूस्खलन, और तेज बारिश जैसी प्राकृतिक आपदाओं का संकेत देता है. इससे जुड़ी पुरानी भविष्यवाणी पढ़ने के लिए नीचे इमेज पर क्लिक करें-

Mangal Gochar 2025 mars transit in singh rashi kujketu yog impact on all 12 zodiac sign Mangal Gochar 2025: क्या है कुजकेतु योग ? मंगल गोचर से इसका क्या संबंध, किन राशियों को रहना होगा सतर्क जानें

ठीक 7 जून को मंगल ने सिंह राशि में प्रवेश किया, और भारत के विभिन्न हिस्सों में घटनाएं घटित होने लगीं, अहमदाबाद में विमान दुर्घटना, 12 घंटे से जारी भारी बारिश, और हिमाचल व राजस्थान में आपदा जैसी स्थिति. यह भविष्यवाणी न केवल सटीक रही, बल्कि इसकी टाइमिंग भी चौंकाने वाली रूप से सही साबित हुई.

क्या है ‘कुंजकेतु योग’ और क्यों है खतरनाक?
“शनिवत राहु व कुंजवत केतु” यह श्लोक बताता है कि राहु शनि के समान और केतु मंगल के समान फल देते हैं. कुंजकेतु योग तब बनता है जब मंगल और केतु एक ही राशि में युति करें, खासकर जब वह राशि सिंह (अग्नि तत्व की राशि) हो. यह योग-

  • वायुयान हादसे
  • अग्निकांड
  • अचानक मौसम परिवर्तन
  • बिजली गिरना, गैस रिसाव
  • जनहानि और दुर्घटनाओं
  • जैसी घटनाओं को जन्म दे सकता है.

भारत की कुंडली के चौथे भाव में आ रहे मंगल और केतु भारत की आंतरिक स्थिरता और मौसम पर भारी प्रभाव डाल सकते हैं.

अहमदाबाद से हिमाचल तक: क्या घटनाएं घटीं?

  • अहमदाबाद में 12 घंटे की बारिश, बाढ़ जैसे हालात, एक व्यक्ति की मौत
  • सूरत में रेस्क्यू अभियान, गर्भवती महिला को फायर ब्रिगेड ने बचाया
  • हिमाचल में 5 बादल फटने की घटनाएं
  • राजस्थान के बांसवाड़ा में एक दिन में 8 इंच बारिश
  • कुल्लू में 2000 टूरिस्ट फंसे

डॉ.. अनीष व्यास की चेतावनी: 28 जुलाई तक सावधानी जरूरी
“सिंह राशि में मंगल-केतु की युति 28 जुलाई तक बनी रहेगी. इस दौरान पहाड़ी इलाकों की यात्रा, तेज रफ्तार वाहन और लापरवाही से बचें.”








अशुभ संभावनाएं  शुभ प्रभाव
अग्निकांड, भूकंप, वायु दुर्घटना मौसम सुधार, अच्छी बारिश
राजनैतिक अस्थिरता अर्थव्यवस्था में सुधार
वाहन दुर्घटनाएं वैज्ञानिक शोध में सफलता
जनहानि रोजगार में वृद्धि, व्यापार में तेजी

डॉ.. अनीष व्यास की सटीक भविष्यवाणियों का रिकॉर्ड
अब तक 597 से अधिक सटीक भविष्यवाणियां, जिनमें शामिल हैं-

  • 11 सितंबर दिल्ली-एनसीआर का भूकंप
  • 2020 में जो बाइडेन की जीत
  • कोरोना की तीनों लहरों की भविष्यवाणी
  • 2000 के नोट बंदी की भविष्यवाणी
  • पाकिस्तान विमान दुर्घटना, फ्रांस एयर क्रैश
  • योगी आदित्यनाथ की जीत
  • कृषि कानून वापसी
  • अहमदाबाद अग्निकांड और गैस रिसाव घटनाएं

FAQ
Q. कुंजकेतु योग कब तक बना रहेगा?
A. 7 जून से 28 जुलाई 2025 तक.

Q. इस योग के दौरान क्या सावधानी रखें?
A. यात्राएं सीमित रखें, वाहन सावधानी से चलाएं और प्राकृतिक आपदा की आशंका को नजरअंदाज न करें.

Q. क्या पहले भी इस योग के दौरान घटनाएं हुई हैं?
A. हां, ऐतिहासिक रूप से मंगल-केतु की युति के दौरान कई बार युद्ध, दुर्घटनाएं और मौसम संबंधित आपदाएं हुई हैं.

Read More at www.abplive.com